{“_id”:”68fa39a094c454d52103760e”,”slug”:”video-electricity-employees-protest-for-their-demands-2025-10-23″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी: बिजली कर्मचारियों ने पेन-प्लास काम बंद कर जताया रोष”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मांगों के लिए बिजली कर्मचारियों ने पेन-प्लास काम बंद कर रोष जताया। यूनिट सचिव नौरतन शर्मा ने कहा कि तकनीकी कर्मियों की कमी के बावजूद तबादले किए जा रहे हैं। चार्जशीट करने व कर्मचारियों को अनुपस्थित दर्शाने पर रोष जाहिर किया गया। साझा संघर्ष की अध्यक्षता अनिल फोगाट, दिनेश सैनी, दलबीर सिंह दहिया ने संयुक्त रूप से की। संदीप ने समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर कठोर कदम उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी लग्न से काम कर रहे हैं।इस दौरान दादरी सब यूनिट प्रधान राकेश कुमार,सब यूनिट प्रधान भूपेश, अटेला प्रधान विजय, बाढड़ा प्रधान अरविंद छिल्लर,झोझू प्रधान प्रवीण सिंह डिविजन प्रधान परविंद्र व मंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
चरखी दादरी: बिजली कर्मचारियों ने पेन-प्लास काम बंद कर जताया रोष