[ad_1]
जिला स्तरीय बाल महोत्सव के दूसरे दिन का कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी नृत्य कला एवं अभिव्यक्ति का सुंदर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न तरह के गीतों पर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य, भाषण, क्विज तथा समूह नृत्य जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इनमें कक्षा वर्ग 3 से 5, 6 से 8, 9 से 10 व कक्षा 11 से 12 वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 250 से अधिक प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष नगर परिषद के चेयरमैन बख्शी राम सैनी ने दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात डॉ. सतीश कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में बख्शी राम सैनी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को पहचानने और प्रोत्साहित करने का यह अभियान अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद की टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि बच्चों के उत्साह और सृजनशीलता ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस अवसर पर अक्षमा शर्मा कार्यक्रम अधिकारी, सतीश साहू जिला सांस्कृतिक कोऑर्डिनेटर, उदय कुमार, सूबे सिंह, आयुष, आजीवन सदस्य विपिन सिंघल, कुमारी प्रमिला, मास्टर जयभगवान आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
चरखी दादरी: बाल प्रतिभाओं ने मंच पर बिखेरी कला की छटा, समूह नृत्य की प्रस्तुतियों ने मोहा मन