in

चरखी दादरी: पीतल-कांसे, मिट्टी से बने बर्तनों की बढ़ी मांग, एल्युमिनियम से ग्राहक बना रहे दूरी Latest Haryana News

चरखी दादरी: पीतल-कांसे, मिट्टी से बने बर्तनों की बढ़ी मांग, एल्युमिनियम से ग्राहक बना रहे दूरी  Latest Haryana News

[ad_1]


धनतेरस का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। खासतौर पर बर्तन बाजार में महिलाओं की चहल-पहल काफी बढ़ गई है। परंपरागत रूप से धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है और यही वजह है कि दुकानदारों ने ग्राहकों की पसंद और मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार खास तैयारी की है।

बर्तन व्यापारी पंकज और सुधीर ने बताया कि इस बार ग्राहक एल्युमिनियम के बर्तनों से दूरी बना रहे हैं। ग्राहक अब स्वास्थ्य और परंपरा दोनों को ध्यान में रखते हुए पीतल, कांसा और तांबे के बर्तनों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। हालांकि इन धातुओं के बर्तन महंगे हैं, फिर भी लोग इन्हें थोड़े-थोड़े करके खरीदना पसंद कर रहे हैं।

व्यापारी रवि कुमार ने बताया कि अब ग्राहक पूरे सेट की जगह 1-2 पीस लेकर खरीदारी की शुरुआत कर रहे हैं। ये ट्रेंड बदलते समय और बजट को देखते हुए तेजी से बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा स्टील के बर्तनों के मांग है। ये स्वास्थ्य के लिए किसी भी तरह नुकसानदायक नहीं हैं।
बर्तन व्यापारियों के अनुसार जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएगा, बाजार में भीड़ और बिक्री दोनों में और इजाफा होगा। लोगों की प्राथमिकताओं में आए बदलाव के कारण इस बार का धनतेरस बाजार सेहत, परंपरा और बजट का संतुलन बनाते हुए एक नया ट्रेंड तय कर रहा है।

[ad_2]
चरखी दादरी: पीतल-कांसे, मिट्टी से बने बर्तनों की बढ़ी मांग, एल्युमिनियम से ग्राहक बना रहे दूरी

चरखी दादरी में सियासत के विरोध की दो तस्वीरें, सड़कों पर उतरी बसपा-कांग्रेस  Latest Haryana News

चरखी दादरी में सियासत के विरोध की दो तस्वीरें, सड़कों पर उतरी बसपा-कांग्रेस Latest Haryana News

WhatsApp पर डिलीट हो गया जरूरी मैसेज या चैट? परेशान होने की जरूरत नहीं, इन तरीकों से करें रिकवर Today Tech News

WhatsApp पर डिलीट हो गया जरूरी मैसेज या चैट? परेशान होने की जरूरत नहीं, इन तरीकों से करें रिकवर Today Tech News