{“_id”:”69284d8da11c0d0922079eaa”,”slug”:”video-agriculture-minister-orders-action-against-illegal-mining-2025-11-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी: पिचौपा कलां में अवैध माइनिंग को लेकर कृषि मंत्री ने दिए जांच कर कार्रवाई के आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव पिचौपा कलां में माइनिंग को लेकर जांच की जाएगी और अगर अलॉट की गई जमीन से ज्यादा पर अवैध रूप से माइनिंग मिलती है तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने वीरवार को दादरी में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतें सुनते हुए ये आदेश दिए।
स्थानीय लघु सचिवालय सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कृषि मंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 14 परिवाद रखे गए, जिनमें से 10 परिवादों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया और 4 मामलों को लंबित रखते हुए निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में मंत्री ने कहा कि सरकार नागरिकों को पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परिवादों का समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर निपटान सुनिश्चित किया जाए और समाधान इस प्रकार हो कि परिवादी को पूरी संतुष्टि मिले।
[ad_2]
चरखी दादरी: पिचौपा कलां में अवैध माइनिंग को लेकर कृषि मंत्री ने दिए जांच कर कार्रवाई के आदेश