in

चरखी दादरी: नेशनल पैरा चैंपियनशिप के लिए राज्य स्तरीय महिला और पुरुष टीमें चयनित Latest Haryana News

चरखी दादरी: नेशनल पैरा चैंपियनशिप के लिए राज्य स्तरीय महिला और पुरुष टीमें चयनित  Latest Haryana News

[ad_1]


गांव सांवड़ में रविवार को सीनियर आयुवर्ग के लिए राज्य स्तरीय पैरा एमपुटी फुटबाल चैंपियनशिप ट्रायल आयोजित की गई। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से 60 पैरा खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपना खेल कौशल दिखाया। इसमें दो टीमों का चयन किया गया और अब इनको नेशनल स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

बता दें कि हरियाणा पैरा फुटबाल एसोसिएशन की ओर से ट्रायल का आयोजन किया गया। इसके लिए रात को ही एसोसिएशन ने मैदान व खिलाड़ियों के रुकने की तैयारियां कर ली थी। शाम को करीब 30 खिलाड़ी आयोजन स्थल पर पहुंचे और उनके साथ ही उनके परिजन भी थे। रविवार अल सुबह अन्य खिलाड़ी पहुंचे।

इसके बाद सुबह साढ़े 8 बजे पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई और खिलाड़ियों का उनके दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण किया। बाद में 10 बजे मुख्यातिथि बीडीसी प्रतिनिधि नवीन कौशिक व सज्जन डीपी मौके पर पहुंचे और 10 बजे ट्रायल का शुभारंभ किया। बाद में चार समूह बनाकर मैत्री करवाए गए और इनमें से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन स्पर्धा के लिए किया गया। इसके बाद एक महिला और एक पुरुष टीम चयनित की गई जिनमें प्रत्येक टीम में 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया गया। अब ये खिलाड़ी केरल के तरीसुर में 5 से 8 जून आयोजित होने वाली पैरा एमपुटी फुटबाल चैंपिशनशिप में सहभागिता निभाएंगे।

[ad_2]
चरखी दादरी: नेशनल पैरा चैंपियनशिप के लिए राज्य स्तरीय महिला और पुरुष टीमें चयनित

Rohtak News: एक साथ बिजली बिल जमा करवाने पर उपभोक्ता को मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट  Latest Haryana News

Rohtak News: एक साथ बिजली बिल जमा करवाने पर उपभोक्ता को मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट Latest Haryana News

समय से पहले आ रहे हैं पीरियड्स? इन समस्याओं से तो नहीं जूझ रहीं आप Health Updates

समय से पहले आ रहे हैं पीरियड्स? इन समस्याओं से तो नहीं जूझ रहीं आप Health Updates