[ad_1]

राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 334बी पर गांव लोहरवाड़ा के पास सोमवार सुबह एक ट्राले ने डंपर को टक्कर मार दी। इस हादसे में डंपर चालक टीटू उम्र 30 साल की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने ट्राला और डंपर को कब्जे में लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की।
मृतक के रिश्तेदार ने बताया महेश चंद ने बताया कि टीटू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव नंगला उदैया का निवासी था और पिछले 10 वर्षों से चरखी दादरी में रहकर डंपर चलाता था। वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार सुबह करीब 5 बजे टीटू डंपर में डस्ट लेकर दादरी से दिल्ली जा रहा था। एनएच-334बी पर लोहरवाड़ा गांव के पास सामने से आ रहे ट्राले ने उसके डंपर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टीटू गंभीर रूप से घायल हो गया।
[ad_2]
चरखी दादरी: दो वाहनों में हुई टक्कर, डंपर चालक की हुई मौत