[ad_1]


गांव रामनगर निवासी दो बच्चों ने पिता संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन उसे लेकर अस्पताल में पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अब सदर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
बता दें कि 36 वर्षीय सतीश घर में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था और शहर में किसी वर्कशॉप पर मैकेनिक का कार्य करता था। रविवार को वह भी वह वर्कशॉप पर गया था और शाम को घर लौटा। इस दौरान सतीश ने घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब सतीश की उल्टी हुई तो परिजनों ने पूछताछ की और अस्पताल में लेकर आए। यहां पर चिकित्सकों ने जांच की तो सतीश दम तोड़ चुका था। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी नागरिक अस्पताल में रखवाया गया। सोमवार सुबह जांच अधिकारी और परिजन मौके पर पहुंचे और अभी पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई जारी है।
[ad_2]
चरखी दादरी: दो बच्चों के पिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में निगला जहरीला पदार्थ, हुई मौत