[ad_1]
चंपापुरी स्थित आर्य गुरुकुल संस्थान में जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तहत योगा स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खंड स्तर के विजेताओं ने सहभागिता निभाई। वहीं, जिला स्तर पर विजेता रहे योग साधक अब राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
मंगलवार को आयोजित स्पर्धा में जिले के खंड बौंदकलां, बाढड़ा व दादरी खंड के योगार्थियों ने विभिन्न योग क्रियाओं की प्रस्तुति दीं। प्रतियोगिता के अंडर 14 आयुवर्ग में भव्या प्रथम, रिद्धी द्वितीय व निधि तीसरे स्थान पर रही। वहीं, अंडर-17 आयुवर्ग में चंदेनी गांव निवासी ऋषिका आर्य ने पहला, घिकाड़ा गांव निवासी तमन्ना ने दूसरा और भांडवा निवासी अंशिका ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि मैहड़ा गांव निवासी ज्योति चौथे व गांव कारीआदू निवासी जानवी को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
[ad_2]
चरखी दादरी: जिला स्तरीय योग स्पर्धा में ऋषिका और भव्या बनी विजेता

