in

चरखी दादरी: चोरी के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार Latest Haryana News

चरखी दादरी: चोरी के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]


दादरी जिला पुलिस की टीम ने इसी सप्ताह बाढड़ा में ज्वैलर्स व झोझू कलां स्थित चार दुकानों में हुई चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए आठ आरोपियों को गांव कलियाणा घाटी से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

बाढड़ा के डीएसपी सुभाष चंद्र ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि गत 16 दिसंबर को मूलरूप से गांव भांडवा और वर्तमान में बाढड़ा निवासी अमित कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि बाढड़ा में उसकी बालाजी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। सुबह छह बजे उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान का शटर उठा हुआ है। जिस पर वह दुकान पर पहुंचा तो वहां से 14 किलो 500 ग्राम चांदी व 23.500 ग्राम सोने के आभूषण चोरी मिले। जिनकी कीमत करीब 31 लाख 37 हजार 500 रुपये थी। उसने शिकायत में बताया था कि अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। शिकायत के आधार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को बाढड़ा पुलिस थाने में तैनात और एसआईटी में शामिल सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को सूचना मिली कि बाढड़ा स्थित दुकान में चोरी करने वाले 7-8 व्यक्ति कलियाणा घाटी में चोरी की फिराक में आए हुए हैं। जिस पर टीम ने कलियाणा घाटी में दबिश देकर आठ लोगों को काबू किया।

[ad_2]
चरखी दादरी: चोरी के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

Rubio says new governance bodies for Gaza will be in place soon, followed by international force Today World News

Rubio says new governance bodies for Gaza will be in place soon, followed by international force Today World News

Photos of Bill Clinton included in newly released Epstein files Today World News

Photos of Bill Clinton included in newly released Epstein files Today World News