[ad_1]
निहालगढ़ निवासी एक किसान की सोमवार सुबह खेत में करंगट लगने से मौत हो गई। अटेला कलां चौकी पुलिस ने मृतक सुभाष (50) का दादरी नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। उनके बेटे मोनू के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है।
पुलिस को दिए बयान में मोनू ने बताया कि उसका पिता सुभाष सोमवार सुबह करीब 6 बजे कृषि कार्य के लिए खेत में गए थे। होद को पानी से भरने के लिए जब वो पाइप उठाने लगे तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार को छू गया। इससे उसके पिता को करंट लगा और वो अचेत होकर गिर पड़े।
[ad_2]
चरखी दादरी: खेत में करंट लगने से किसान की मौत