{“_id”:”693829b93497474d6d09c4d4″,”slug”:”video-laborer-dies-due-to-falling-stone-2025-12-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी: खेड़ी बत्तर क्रशर जोन में पत्थर गिरने से श्रमिक की मौत, हड़ताल के कारण शाम को हुआ पोस्टमार्टम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दादरी जिले के गांव खेड़ी बत्तर स्थित क्रशर जोन में एक क्रशर पर कार्यरत प्रवासी श्रमिक की मंगलवार सुबह पत्थर गिरने से मौत हो गई। क्रशर संचालक व अन्य लोग शव को दादरी के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां चिकित्सकों की हड़ताल के कारण शाम को शव का पोस्टमार्टम हो सका।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गांव देहुआ माजरा निवासी करीब 21 वर्षीय अश्वनी कुमार गांव खेड़ी बत्तर स्थित जोन में एक क्रशर पर बतौर श्रमिक काम करता था। मंगलवार सुबह काम करते समय क्रशर से एक पत्थर की चपेट में आकर अश्वनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। क्रशर संचालक व वहां काम कर रहे श्रमिक उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल के चलते शव के पोस्टमार्टम को लेकर असमंजस का माहौल बना रहा। घटना की जानकारी पाकर दादरी सदर थाना पुलिस भी अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस की ओर से दस्तावेज तैयार कर चिकित्सकों को पोस्टमार्टम के लिए सौंपे गए। वहीं मृतक के परिजनों व पुलिस ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर शव का पोस्टमार्टम करवाने की अपील की। जिस पर सिविल सर्जन के निर्देश पर कंसलटेंट चिकित्सक ने मंगलवार शाम को शव का पोस्टमार्टम किया।
दादरी सदर पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप ने बताया कि मृतक के बड़े भाई शिवकुमार के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लाई गई है। मृतक अश्वनी कुमार अविवाहित था।
[ad_2]
चरखी दादरी: खेड़ी बत्तर क्रशर जोन में पत्थर गिरने से श्रमिक की मौत, हड़ताल के कारण शाम को हुआ पोस्टमार्टम