[ad_1]
चरखी दादरी के बडेसरा गांव में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर के पुल की दीवार पर चढ़ गई और फिर बडेसरा मंदिर की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ने मौके पर ही पलटा मार लिया। गनीमत रही कि कार नहर में नहीं गिरी, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गाड़ी में सवार लोगों की मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। राहत की बात यह रही कि गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
चरखी-दादरी के बडेसरा गांव में तेज रफ्तार कार ने मचाया हंगामा, मंदिर की दीवार से टकराई, बड़ा हादसा टला

