{“_id”:”6942b4cc73c9f5cf0c055af9″,”slug”:”video-students-shared-new-employment-ideas-in-kbc-program-2025-12-17″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी: केबीसी कार्यक्रम में छात्रों ने बताए रोजगार के नए आइडिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहीद दलबीर सिंह मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित कुशल बिजनेस चैलेंज 2.0 के दूसरे राउंड का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमशील सोच विकसित करना और उन्हें व्यावहारिक बिजनेस आइडिया के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना रहा।
उद्घाटन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने विभिन्न स्कूलों से आई टीमों के विद्यार्थियों और टीम प्रभारियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए बिजनेस आइडिया की जानकारी ली और उनकी रचनात्मकता, नवाचार तथा प्रस्तुति कौशल की सराहना की। जिला शिक्षा अधिकारी ने चयनित टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक जीवन की चुनौतियों के लिए भी तैयार करते हैं।
[ad_2]
चरखी दादरी: केबीसी कार्यक्रम में छात्रों ने बताए रोजगार के नए आइडिया