[ad_1]
चरखी दादरी में कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। बाद में उसे चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई शुरू की। वीरवार को स्थानीय सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक की पहचान दादरी जिले के गांव समसपुर निवासी करीब 27 वर्षीय सतीश के रूप में हुई है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम को वह स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से दादरी आ रहा था। उसी दौरान शहर में दिल्ली बाईपास पर एक कार ड्राइवर ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर चोटें लगीं। बाद में उसे चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन व पुलिस सिविल अस्पताल पहुंचे और शव को शवगृह में रखवाया गया। वीरवार को कागजी कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
[ad_2]
चरखी दादरी: कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत