[ad_1]
नागरिक अस्पताल की डिजिटल एक्स-रे मशीन बार-बार हांफ रही है। एक माह की बात करें तो पांचवीं बार मशीन खराब हुई है। वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग के पोर्टेबल मशीन से एक्स-रे करने की वैकल्पिक व्यवस्था के बावजूद बुधवार को 100 से अधिक मरीजों को एक्स-रे कराए बिना लौटना पड़ा। जिला स्वास्यि विभाग का तर्क है कि इंजीनियर बुलाकर मशीन दिखाई गई है और जल्द डिजिटल मशीन से एक्स-रे सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि डिजिटल एक्स-रे मशीन में बार-बार आ रही तकनीकी खामी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं, सूत्रों की मानें तो मशीन पुरानी हो चुकी है और इसमें नियमित अंतराल पर खराबी आ रही है। स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की परेशानी को देखते हुए नागरिक अस्पताल के लिए भी नई एक्स-रे मशीन खरीदनी चाहिए, ताकि मरीजों को परेशानियों से दो-चार न होना पड़े।
[ad_2]
चरखी दादरी: एक माह में पांचवीं बार खराब हुई डिजिटल एक्स-रे मशीन, मरीजों को हुई परेशानी


