{“_id”:”6943fce18ec8f615800d1f7f”,”slug”:”video-vijay-dead-body-arrived-in-his-village-after-25-days-2025-12-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी: इंग्लैंड में हत्या के 25 दिन बाद वीरवार को गांव पहुंचा विजय का शव, गमगीन माहौल में किया अंतिम संस्कार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव जगरामबास निवासी व जीएसटी इंस्पेक्टर पद से वीआरएस लेकर उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड गए विजय कुमार श्योराण का शव 25 दिन बाद वीरवार को पैतृक गांव जगरामबास पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गमगीन माहौल में विजय का अंतिम संस्कार किया गया।
करीब 25 दिनों तक इंग्लैंड में शव अटके रहने के कारण परिजन गहरे सदमे में रहे। जब शव गांव पहुंचा तो मृतक के पिता सुरेंद्र सिंह बेटे को देखकर फफक-फफक कर रो पड़े।
मृतक के बड़े भाई व सैनिक रवि कुमार ने कहा कि परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि उनके भाई की हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने बताया कि लंदन में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव भारत लाया गया।
गौरतलब है कि विजय कुमार इसी वर्ष 25 फरवरी को एमबीए की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गया था और मार्च 2026 में वापिस लौटना था। शव गांव पहुंचने पर ग्रामीणों, रिश्तेदारों व परिचितों की भारी भीड़ उमड़ी। हर आंख नम थी और पूरे गांव में शोक का माहौल रहा। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग दोहराई है।
[ad_2]
चरखी दादरी: इंग्लैंड में हत्या के 25 दिन बाद वीरवार को गांव पहुंचा विजय का शव, गमगीन माहौल में किया अंतिम संस्कार