[ad_1]
आयुष्मान खुराना के लिए स्ट्रगलर से सुपरस्टार बनना बिल्कुल भी आसान नहीं था. आयुष्मान चंडीगढ़ से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में ए-लिस्टर एक्टर का दर्जा हासिल कर लिया है और साथ ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों में काम कर आयुष्मान ने दर्शकों का दिल जीता है.
इसके अलावा अब वो मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं. हालांकि यहां तक पहुंचा आयुष्मान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक्टर जब कॉलेज में थे उस दौरान वो दोस्तों के संग ट्रेन में गाना गाकर पैसे कमाया करते थे. इन पैसों से वो अपनी ट्रिप्स फंड किया करते थे.
पैसों से ट्रिप करता था स्पॉन्सर
एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दिल्ली से मुंबई जाने वाली ट्रेन पश्चिम एक्सप्रेस में अपने दोस्तों के साथ जाकर गाते थे और परफॉर्म करते थे. पैसेंजर्स के दिए हुए पैसे कलेक्ट किया करते थे. आयुष्मान ने बताया था कि उन्हें इतने पैसे मिल जाते थे कि वो गोवा ट्रिप स्पॉन्सर कर सकें.
ऑनेस्टली सेइंग पॉडकास्ट में एक्टर ने खुलासा किया था कि उनके पिता एक डिटेक्टर थे और बच्चन में उन्हें चप्पलों और बेल्ट्स से पीटा करते थे. उन्होंने कहा कि ये बचपन का ट्रॉमा था. उन्होंने बताया कि एक दिन जब वो पार्टी से लौटे तो उनकी शर्ट से सिगरेट की महक आ रही थी.
16 की उम्र में हुआ था ताहिरा से प्यार
एक्टर ने पिता के डर से कभी सिगरेट टच तक नहीं की थी. उसके बाद भी उनके पिता ने उन्हें बहुत मारा. आयुष्मान के पिता का निधन 2023 मई में हुआ था. महज 16 साल की उम्र में एक्टर को ताहिरा कश्यप से प्यार हो गया था. 12वीं बोर्ड एग्जाम के दौरान वो ताहिरा से मिले थे.
आयुष्मान ने कहा कि रोडीज जीतने के बाद उन्हें स्टारडम मिलने लगा तो ताहिरा से ब्रेकअप कर लिया. लेकिन जल्द ही एक्टर को समझ आ गया कि वो उनके बिना नहीं सकते. ऐसे में वो ताहिरा के पास वापस लौटे और 2008 में कपल ने शादी कर ली.
ये भी पढ़ें:–Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: ‘तुलसी’ के घर में फिर से शुरू होगा लव ट्राइएंगल, ‘शांति निकेतन’ में खूब मचेगा हंगामा
[ad_2]
चप्पलों से पीटते थे पापा, पैसे कमाने के लिए गाया ट्रेन में गाना

