in

चढ़ने वाला था घोड़ी, बारात निकलने से पहले अचानक पहुंच गई पुलिस, जो हुआ… Haryana News & Updates

चढ़ने वाला था घोड़ी, बारात निकलने से पहले अचानक पहुंच गई पुलिस, जो हुआ… Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18India

Last Updated:

Kurukshetra News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की शादी की तैयारियां चल रही थीं. घर पर रिश्तेदारों की चहलकदमी, ढोल नगाड़े और जश्न मनाया जा रहा था, तभी अचानक पुलिस पहुंच गई औ…और पढ़ें

38 साल के शख्स ने बच्ची का दुष्कर्म किया.

हाइलाइट्स

  • दूल्हे को शादी से पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया.
  • आरोपी ने 8वीं कक्षा की छात्रा से कई बार रेप किया.
  • आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की शादी की तैयारियां चल रही थीं. घर पर रिश्तेदारों की चहलकदमी, ढोल नगाड़े और जश्न मनाया जा रहा था, तभी अचानक पुलिस पहुंच गई और दूल्हे को ही उठा ले गई. जी हां, 38 साल का ये दूल्हा अपने से तिगुनी छोटी बच्ची के साथ दरिंदगी की हदें पार करता हुआ पकड़ा गया था. अब पूरे गांव में थू-थू हो रही है. आइए बताते हैं पूरा मामला…

कक्षा 8 की छात्रा से दुष्कर्म
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने बारात चढ़ने से पहले दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. युवक गांव की ही 8वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की से लंबे समय से रेप करता आ रहा था. युवक कुछ दिन पहले लड़की के घर में घुस गया. रात को लड़की बाथरूम करने के लिए गई तो युवक ने उसे पकड़ लिया और रेप किया. इसकी शिकायत पिहोवा के पास ही गांव में रहने वाली एक महिला ने दी है.

29-30 जनवरी की घटना
उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है. 29-30 जनवरी की रात को वह अपने परिवार के साथ सो रही थी. रात को उसकी बेटी उठकर बाथरूम करने के लिए चली गई. काफी देर तक बाहर नहीं आई तो वह उसे देखने के लिए चली गई. मगर, उन्होंने जो देखा उससे उनके होश उड़ गए. यहां गांव का आरोपी राजन उर्फ राजू उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती कर रहा था. उनको देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया.

पति-पत्नी बाथरूम में कर रहे थे ये काम, तभी हो गया कांड, अब रोते-रोते पहुंचे थाने

पहले भी कर चुका है रेप
बाद में बेटी ने बताया कि आरोपी पहले से ही बाथरूम में छुपा हुआ था. जैसे ही वह बाथरूम में गई तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ रेप किया. आरोपी ने यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी उसके साथ पहले भी कई बार रेप कर चुका है.

बच्ची को डरा-धमका रहा था आरोपी
आरोपी राजन की गांव के स्कूल के पास ही दुकान है. आरोपी गांव में सीएचसी सेंटर चलाता है. छात्रा के स्कूल आते-जाते आरोपी उस पर नजर रखता था. आरोपी उसे स्कूल के बाद भी अपनी दुकान पर बुलाता था. इसे लेकर छात्रा काफी डरी हुई थी, क्योंकि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था. पीड़ित लड़की का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वह गांव में एक किसान के पास खेती-बाड़ी का काम करता है. वे करीब 10 साल से यहां रह रहे हैं. पीड़ित छात्रा करीब 14 साल की है, जबकि आरोपी राजन की उम्र 38 साल है. तिगुनी उम्र होने के बाद बावजूद आरोपी डरा-धमका छात्रा के साथ रेप करता आ रहा था.

घर में छाई मायूसी
रविवार को राजन की शादी होनी थी. शनिवार रात को घर पर उसे हल्दी लगाई गई थी. रात को उसके हाथ पर मेहंदी लगाई थी. इसलिए घर में खुशी का माहौल था, लेकिन राजन की गिरफ्तारी से उसके परिवार की खुशियां टूट गई. थाना सदर पिहोवा के एसएचओ विक्रांत ने बताया कि आरोपी राजन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ बीएनएस की धारा 351 (3) के साथ एफआईआर दर्ज की गई है. रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया.

homeharyana

चढ़ने वाला था घोड़ी, बारात निकलने से पहले अचानक पहुंच गई पुलिस, जो हुआ…

[ad_2]

Sirsa News: मेरे शीश के दानी का, सारे जग में डंका बाजे… Latest Haryana News

Sirsa News: मेरे शीश के दानी का, सारे जग में डंका बाजे… Latest Haryana News

Sirsa News: 13 ग्राम 71 मिलीग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को पकड़ा Latest Haryana News

Sirsa News: 13 ग्राम 71 मिलीग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को पकड़ा Latest Haryana News