चचेरे भाइयों पर किया जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर


ख़बर सुनें

गन्नौर। पुरखास राठी गांव में चचेरे भाइयों ने गांव के दो युवकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। हमले में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। मामले की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी गई है।
गांव पुरखास राठी निवासी रवि ने बताया कि 30 जुलाई की रात करीब 8 बजे वह अपने ताऊ के लड़के मंदीप के साथ खेत से आ रहा था। गांव के अड्डे के पास राहुल व विजय बाइक पर मिले और कहा कि उनके खेत के स्टार्टर में कुछ कमी है। वह स्टार्टर को ठीक करने खेत में चले गए। जहां उन्होंने दोनों को शराब पिला दी। जिससे मंदीप का सिर चकराने लगा। जब उसने राहुल व विजय से पूछा कि मंदीप को शराब में क्या मिलाकर पिलाया है तो इतना कहते ही उन्होंने उसकी पिटाई कर उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्होंने मंदीप को भी पीटना शुरू कर दिया व उसका पर्स छीन लिया। वह किसी तरह वहां से भागा और मंदीप के बड़े भाई दीपक को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन वहां मंदीप नहीं मिला। मंदीप की टी शर्ट खून से लथपथ पड़ी थी। दीपक ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। डायल 112 की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और गन्नौर थाना पुलिस को सूचित किया। वे मंदीप को ढूंढते हुए गांव में गुलिया चौपाल के पास पहुंचे तो मंदीप गली में पड़ा मिला। जब वे मंदीप को उठाने लगे तो राहुल व विजय ने उन पर कस्सी से हमला कर दिया। उन्होंने डायल 112 पर फोन किया तो दोनों युवक वहां से भाग गए। पुलिस के आने पर मंदीप को अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने रवि की शिकायत पर राहुल व विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गन्नौर। पुरखास राठी गांव में चचेरे भाइयों ने गांव के दो युवकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। हमले में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। मामले की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी गई है।

गांव पुरखास राठी निवासी रवि ने बताया कि 30 जुलाई की रात करीब 8 बजे वह अपने ताऊ के लड़के मंदीप के साथ खेत से आ रहा था। गांव के अड्डे के पास राहुल व विजय बाइक पर मिले और कहा कि उनके खेत के स्टार्टर में कुछ कमी है। वह स्टार्टर को ठीक करने खेत में चले गए। जहां उन्होंने दोनों को शराब पिला दी। जिससे मंदीप का सिर चकराने लगा। जब उसने राहुल व विजय से पूछा कि मंदीप को शराब में क्या मिलाकर पिलाया है तो इतना कहते ही उन्होंने उसकी पिटाई कर उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्होंने मंदीप को भी पीटना शुरू कर दिया व उसका पर्स छीन लिया। वह किसी तरह वहां से भागा और मंदीप के बड़े भाई दीपक को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन वहां मंदीप नहीं मिला। मंदीप की टी शर्ट खून से लथपथ पड़ी थी। दीपक ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। डायल 112 की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और गन्नौर थाना पुलिस को सूचित किया। वे मंदीप को ढूंढते हुए गांव में गुलिया चौपाल के पास पहुंचे तो मंदीप गली में पड़ा मिला। जब वे मंदीप को उठाने लगे तो राहुल व विजय ने उन पर कस्सी से हमला कर दिया। उन्होंने डायल 112 पर फोन किया तो दोनों युवक वहां से भाग गए। पुलिस के आने पर मंदीप को अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने रवि की शिकायत पर राहुल व विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

Gurugram News: सामान्य बारिश ने ही केएमपी की परतें उधेड़ी, अब की जा रही मरम्मत, गड्ढों के चलते हादसों की आशंका

Sudhir Lath: रोज पांच किलो दूध पीने वाले सुधीर लाठ ने राष्ट्रमंडल में गाड़ दिया लठ, यूं चढ़ी सफलता की सीढ़ियां