in

चक्रवाती हवा से बदला मौसम, 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपडेट – India TV Hindi Politics & News

चक्रवाती हवा से बदला मौसम, 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपडेट – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
कैसा रहेगा मौसम

बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान के कारण चक्रवाती हवाएं चल रही हैं जिसके कारण मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत समेत 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है, जिसके प्रभाव से अगले सात दिनों तक देश के कई राज्यों में बारिश होगी और मौसम का बदला रूख दिखेगा। विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। देश के उत्तर-पूर्व राज्यों में गरज के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती सर्कुलेशन से अगले सात बारिश का दौर जारी रह सकता है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान का असर नागालैंड और आसपास के इलाकों में 1.5 किमी की ऊंचाई पर देखा जा रहा है। इस वजह से 19 फरवरी को असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है और 21 फरवरी तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 


 इन राज्यों में बरसेंगे बादल, यहां होगी बर्फबारी

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी विकसित हो रहा है। इसके प्रभाव से 19 और 20 फरवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19-20 फरवरी तक भारी बारिश होने  की संभावना है।

दिल्ली-यूपी बिहार में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को बारिश की संभावना है। स्काईमेट के मुताबिक, “पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है, जिससे बादल छाए हुए हैं। इससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। बुधवार रात और गुरुवार को शहर में हल्की बारिश होने की संभावना है।”

#

मौसम विभाग की ओर से 23 और 24 फरवरी को बिहार के 16 जिलों में बारिश और वज्रपात होने की संभावना है, मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, शेखपुरा,लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, गया, नवादा, जमुई और बांका में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

20 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। 

पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड में मौसम बदल गया है, आज कई जिलों में बारिश के आसार हैं और पूरे प्रदेश में वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

पश्चिम बंगाल के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई जिलों में गुरुवार और शनिवार को भारी बारिश हो सकती है, जबकि शुक्रवार को थोड़ी राहत मिलेगी। रविवार को हल्की बारिश होगी और सोमवार से मौसम साफ होने लगेगा।

 

Latest India News



[ad_2]
चक्रवाती हवा से बदला मौसम, 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपडेट – India TV Hindi

VIDEO : दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी रेखा गुप्ता, जुलाना में जश्न  haryanacircle.com

VIDEO : दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी रेखा गुप्ता, जुलाना में जश्न haryanacircle.com

VIDEO : सिरसा में भाजपा नेता पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा के दरबार, लिया आशीर्वाद Latest Haryana News

VIDEO : सिरसा में भाजपा नेता पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा के दरबार, लिया आशीर्वाद Latest Haryana News