in

चकराता के टाइगर फॉल्स में हुआ बड़ा हादसा, टिहरी में भी कार दुर्घटना में 4 की मौत Politics & News

चकराता के टाइगर फॉल्स में हुआ बड़ा हादसा, टिहरी में भी कार दुर्घटना में 4 की मौत Politics & News

[ad_1]

Image Source : UK GOVT/PEXELS REPRESENTATIONAL
उत्तराखंड में हुए 2 दर्दनाक हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई।

देहरादून/नई टिहरी: उत्तराखंड में सोमवार को 2 अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की जान चली गई। पहली घटना देहरादून जिले के चकराता में टाइगर फॉल्स में हुई, जहां पहाड़ पर से एक पेड़ गिरने की वजह से झरने में नहा रहे 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दिल्ली की एक टूरिस्ट और एक स्थानीय शख्स शामिल हैं। दूसरी घटना टिहरी जिले में हुई, जहां एक कार के खाई में गिरने से 4 बुजुर्गों की जान चली गई। हादसे में मारे गए बुजुर्गों की उम्र 60 से 70 साल के बीच थी और वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर चंडीगढ़ लौट रहे थे।

चकराता के टाइगर फॉल्स में पेड़ गिरने से हादसा

पुलिस के मुताबिक, चकराता के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट टाइगर फॉल्स में सोमवार शाम को Sएक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली की रहने वाली 55 साल की अलका आनंद और चकराता के 38 साल के गीताराम जोशी जब झरने में नहा रहे थे, जब पहाड़ से एक पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कुछ अन्य लोगों को भी चोट लगने की खबर है जो हादसे के वक्त झरने में नहा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को पेड़ के नीचे से निकाला और CHC चकराता भेजा, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

टिहरी में कार खाई में गिरी कार, 4 बुजुर्गों की मौत

दूसरी तरफ, टिहरी जिले के कीर्तिनगर-बढियारगढ़ रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चार बुजुर्ग चंडीगढ़ के रहने वाले थे, जो अपने गांव मालगढ़ी आए थे। वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में दर्शन सिंह असवाल (70), धरम सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65) और राजेंद्र सिंह पंवार (60) की मौत हो गई। टिहरी के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने बताया कि हादसे के बाद तहसील प्रशासन और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को कार से निकालकर श्रीकोट बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Latest India News



[ad_2]
चकराता के टाइगर फॉल्स में हुआ बड़ा हादसा, टिहरी में भी कार दुर्घटना में 4 की मौत

Gurugram News: काम में लापरवाही, अभियंताओं को नोटिस जारी  Latest Haryana News

Gurugram News: काम में लापरवाही, अभियंताओं को नोटिस जारी Latest Haryana News

IPL मैचों में सट्टा: चंडीगढ़ से दुबई तक लिंक, किराये के घर पर चल रहा था रैकेट, चार गिरफ्तार, 43 मोबाइल और छह लैपटॉप बरामद Chandigarh News Updates

IPL मैचों में सट्टा: चंडीगढ़ से दुबई तक लिंक, किराये के घर पर चल रहा था रैकेट, चार गिरफ्तार, 43 मोबाइल और छह लैपटॉप बरामद Chandigarh News Updates