in

चंदा पटेल ने पहले ‘Cannes’ में बिखेरा जलवा, अब खास मुकाम किया हासिल, बोलीं- ‘गर्व की बात है कि…’ Latest Entertainment News

चंदा पटेल ने पहले ‘Cannes’ में बिखेरा जलवा, अब खास मुकाम किया हासिल, बोलीं- ‘गर्व की बात है कि…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड निर्माता चंदा पटेल ने एरोल मस्क से मुलाकात कर भारतीय सिनेमा की ग्लोबल पहुंच पर चर्चा की. वे बीते दिनों कान्स में अपनी मौजूदगी से सुर्खियों में थीं. फिल्ममेकर की मूवी ‘तेरा मेरा नाता’ ध्यान खींच रही है.

चंदा पटेल की मूवी ‘तेरा मेरा नाता’ सुर्खियों में है. (फोटो साभार: Instagram@chandapatel0)

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण रहा, जब बॉलीवुड निर्माता चंदा पटेल ने दिग्गज एलन मस्क के पिता एरोल मस्क से मुलाकात की. वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता बन गई हैं. यह खास मुलाकात दिल्ली के ताज होटल में हुई, जहां दोनों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री, फिल्म निर्माण और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की. चंदा पटेल ने 78वें इंटरनेशनल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म तेरा मेरा नाता का पोस्टर लॉन्च कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई. फ्रांस से लौटने के बाद वह भारत में फिल्म का प्रचार कर रही हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग की संभावनाओं को तलाश रही हैं.

एरोल मस्क से हुई यह मुलाकात कई मायनों में विशेष रही. बातचीत के दौरान बॉलीवुड की ग्लोबल पहुंच, भारतीय सिनेमा की संपन्न विरासत और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में योगदान जैसे विषयों पर चर्चा हुई. एरोल मस्क, जो ग्लोबल कल्चर और इनोवेशन में रुचि रखते हैं, बॉलीवुड के विशाल पैमाने और क्रिएटिव एनर्जी से काफी इंप्रेस दिखे.

चंदा पटेल की एरोल मस्क के साथ मुलाकात.

दर्शकों की बढ़ी उम्मीदें
चंदा पटेल ने कहा, ‘एरोल मस्क से मिलना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान था. हमारी बातचीत में फिल्म निर्माण, कहानी कहने की कला और भारतीय सिनेमा के ग्लोबल प्रभाव जैसे कई अहम पहलुओं पर चर्चा हुई. यह गर्व की बात है कि मुझे यह अवसर मिला.’ कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी और अब एरोल मस्क से हुई मुलाकात के बाद चंदा पटेल अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की दुनिया में एक उभरते हुए चेहरे के रूप में सामने आ रही हैं. उनकी फिल्म ‘तेरा मेरा नाता’ पहले से ही सुर्खियों में है और इस नई अचीवमेंट के बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

homeentertainment

चंदा पटेल ने पहले ‘Cannes’ में बिखेरा जलवा, अब खास मुकाम किया हासिल

[ad_2]
चंदा पटेल ने पहले ‘Cannes’ में बिखेरा जलवा, अब खास मुकाम किया हासिल, बोलीं- ‘गर्व की बात है कि…’

Elon Musk slams ‘ingratitude’ after Trump’s ‘very disappointed’ remark  Today World News

Elon Musk slams ‘ingratitude’ after Trump’s ‘very disappointed’ remark Today World News

F1’s next big hope is rising rapidly through the ranks Today Sports News

F1’s next big hope is rising rapidly through the ranks Today Sports News