[ad_1]
हीटर वाली जगह जहां बुजुर्ग की जहां मौत हुई।
चंडीगढ़ में एक 65 साल के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। बुजुर्ग का नाम सलाम बताया जा रहा है औऱ् वह चंडीगढ़ के सेक्टर 29 के 1545/15 नंबर मकान में अपने भाई के साथ रहता था। रात को 11 बजे के आस पास का है, जब बुजुर्ग अपने कमरे में सोया हूआ थ
.
बुजुर्ग सलाम जिनकी हीटर पर गिरने से मौत बताई जा रही है।
परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। उनकी एक बेटी भी ुउनके साथ ही रहती थी जो अभी सदमें में है। मृतक के भतीजे के दोस्तों ने बताया कि पुलिस को इस बारे में कर दी गई थी ।.
[ad_2]
चंडीगढ में बुजुर्ग के साथ हादसा: परिजन बोले रात को सोते समय हीटर के ऊपर गिरा, करंट से जलने से मौत – Chandigarh News