[ad_1]
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन।
चंडीगढ़ सेक्टर-4 पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात एक तेज रफ्तार पोर्श गाड़ी ने पहले एक्टिवा सवार दो युवतियों को टक्कर मारी, फिर आगे चल रहे एक अन्य एक्टिवा चालक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्टिवा पोर्श के इंजन में फंस गई और गाड़ी उसे घसीटते ह
.
मृतक अंकित।
गिरफ्तार पोर्श चालक
हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी और सेक्टर-3 थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोर्श चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही, तेज रफ्तार और सड़क हादसे की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जांच में सामने आया कि हादसे में शामिल पोर्श गाड़ी (CH01CQ0146) सेक्टर-21 निवासी संजीव बाबूत के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान नयागांव निवासी अंकित के रूप में हुई है। घायल युवतियों की पहचान सोनी और गुरलीन के रूप में हुई है, जिनका पीजीआई में इलाज चल रहा है।

घायल युवती।
पंजाब राजभवन की ओर जा रही थी पोर्श
हादसा सोमवार रात 9 और 10 के बीच का है। तेज रफ्तार पोर्श गाड़ी सेक्टर-4 पेट्रोल पंप की ओर से पंजाब राजभवन की तरफ जा रही थी। मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक्टिवा सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद आगे चल रहे एक अन्य एक्टिवा चालक को भी टक्कर लगी, जिससे एक्टिवा और उसका चालक गाड़ी के इंजन में फंस गए। बेकाबू पोर्श एक्टिवा को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई और फिर बिजली के खंभे से टकराने के बाद ट्रैफिक साइन बोर्ड और पेड़ से टकराकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी ओर जाकर रुकी।

टक्कर के बाद बीच में टूटी एक्टिवा।
बीच में से टूटी एक्टिवा
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जांच की तो एक्टिवा दो हिस्सों में टूट चुकी थी। सड़क पर दोनों युवतियां तड़प रही थीं, जबकि एक्टिवा चालक अंकित की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों को पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया और युवतियों का इलाज जारी है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तेज रफ्तार के चलते गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए थे।
[ad_2]
चंडीगढ में पोर्श का कहर 1 मौत 2 युवतियां: सोमवार रात हुआ हादसा, घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई – Chandigarh News