in

चंडीगढ में आज भी धुंध और कोहरा: सड़कों पर नहीं निकल रहे लोग, ठंड का प्रकोप जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ में आज भी धुंध और कोहरा:  सड़कों पर नहीं निकल रहे लोग, ठंड का प्रकोप जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में आज यानि शनिवार को भी भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। कल के मुकाबले धुंध बेशक कम है लेकिन विजिबिलिटी 700 मीटर ही है। सुबह का तापमान 17 डिग्री नोट किया गया है। हवा में नमीं 68 प्रतिशत नोट की गई है। ठंडी हवाएं 13 किमी प्रति घंटा रफतार से

.

पिछले 24 घंटों का तापमान कल 21.7 के मुकाबले आज औसत तापमान 17.8 होगा। आज का न्यूनतम तापमान 6.5 नोट किया गया जो कि कल के मुकाबले काफी कम है जो की 10.6 था। मौसम का पूर्वानुमान है कि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक जाने की संभावना है।

सूर्योदय 7.21 पर और सूर्यास्त 7.09 सांय पर होगा।

चंडीगढ़ में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 179.0 पर पहुंच गया है, जो शहर में मध्यम वायु गुणवत्ता को दिखाता है। अस्थमा जैसे रोगों से पीड़ित बच्चों और लोगों को लंबे समय तक बाहरी गतिविधियों को सीमित करना चाहिए।

सर्दी बढ़ी हुई प्रतीत हो रही है, स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। बच्चों के स्कूल का समय 7.30 सुबह से बढ़ा कर 9.30 कर दिया गया है लेकिन फिर भी बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाते हुए देखे जा सकते हैं।

[ad_2]
चंडीगढ में आज भी धुंध और कोहरा: सड़कों पर नहीं निकल रहे लोग, ठंड का प्रकोप जारी – Chandigarh News

Trump plans big immigration raid in Chicago: reports  Today World News

Trump plans big immigration raid in Chicago: reports Today World News

HMPV को लेकर है बहुत कंफ्यूजन? यहां जान लें इस वायरस से जुड़ी हर एक बात Health Updates

HMPV को लेकर है बहुत कंफ्यूजन? यहां जान लें इस वायरस से जुड़ी हर एक बात Health Updates