[ad_1]
एसपी गीतांजली खंडेवाल मामले की जानकारी देते हुए।
चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल ने नशा तस्करी और आईएसआई से जुड़े एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक विदेशी महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से 297.40 ग्राम हेरोइन, 100 कोकीन क्रैक बॉल्स, एक देसी कट्टा,
.
गिरोह का सरगना पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंटों से संपर्क में था और हवाला के जरिए ड्रग्स की कमाई पाकिस्तान भेजी जा रही थी।
विदेशी महिला पुलिस गिरफ्त में।
सेक्टर-43 बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार एसपी गीतांजली खंडेवाल ने कहा चंडीगढ़ पुलिस ऑपरेशन सेल ने सेक्टर-43 बस स्टैंड के पास नाका लगाया। इस दौरान आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश नामक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से 297.40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने साथी शमशेर सिंह उर्फ शेरा के साथ मिलकर पंजाब और चंडीगढ़ में नशा सप्लाई करता था। इसके बाद पुलिस ने शेरा की तलाश शुरू की।
26 मार्च को ऑपरेशन सेल की टीम ने गांव भगवापुर, जिला तरनतारन (पंजाब) में शेरा के घर पर छापा मारा। पुलिस को देखकर वह छिपने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने रातभर मशक्कत कर 27 मार्च को उसे धर दबोचा। उसकी तलाशी में वह फोन भी बरामद हुआ, जिससे वह पाकिस्तान के एजेंटों से संपर्क करता था।

आरोपी और बरामद सामान।
ISI से लिंक और ड्रग्स तस्करी का बड़ा खुलासा पुलिस जांच में सामने आया कि शमशेर सिंह उर्फ शेरा का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से है। उसका चचेरा भाई गुरलाल सिंह उर्फ लाला पहले से पंजाब की गोविंदवाल जेल में बंद है और वहीं से नशे का पूरा नेटवर्क चला रहा था।
वह पाकिस्तान के एजेंटों से लगातार संपर्क में था और ड्रग्स की कमाई हवाला के जरिए पाकिस्तान भेजी जा रही थी, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस आरोपी गुरलाल सिंह को पंजाब की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।
गुरलाल सिंह और शेरा का नाम राजस्थान के बीकानेर में हुए ISI जासूसी कांड में भी सामने आया है, जिसमें रेलवे कर्मचारी भवानी सिंह को पाकिस्तानी महिला एजेंट निमी ने हनी ट्रैप में फंसा कर सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल की थी।
विदेशी महिला तस्कर भी गिरफ्तार 25 मार्च को चंडीगढ़ पुलिस ने आईएसबीटी सेक्टर-17 से शुफा उर्फ शुफी नामक तंजानिया (अफ्रीका) की महिला को गिरफ्तार किया। उसके पास से 100 कोकीन क्रैक बॉल्स (47.10 ग्राम) बरामद हुईं। वह दिल्ली में रहकर पंजाब और चंडीगढ़ में ड्रग्स सप्लाई करती थी।
पहले भी 2018 में 550 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई थी और उसे 10 साल की सजा हुई थी, लेकिन वह जमानत पर बाहर आकर फिर से नशे की तस्करी में शामिल हो गई थी।
आप्रेशन सेल की टीम इस टीम ने पकड़े आरोपी डीएसपी विकास शेओकंद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, एसआई अवतार सिंह, एएसआई जयमल सिंह, एएसआई सुरजीत सिंह, एएसआई अत्तर सिंह, सीनियर कॉन्स्टेबल वीरेंद्र, कॉन्स्टेबल दिनेश, कॉन्स्टेबल जोगिंदर, सीनियर कॉन्स्टेबल सुमित, कॉन्स्टेबल संदीप और महिला कॉन्स्टेबल नीतू की टीम शामिल थी।
आरोपियों से बरामद सामान:
- 297.40 ग्राम हेरोइन (कीमत करीब 30 लाख रुपए)
- 100 कोकीन क्रैक बॉल्स (47.10 ग्राम, कीमत 5 लाख रुपए)
- देसी कट्टा (अवैध हथियार)
- 5200 रुपए नकद (ड्रग्स की कमाई)
- एक स्विफ्ट कार
गिरफ्तार आरोपी:
- आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश (गांव अलगोन कोठी, जिला तरनतारन, पंजाब)
- शमशेर सिंह उर्फ शेरा (गांव भगवापुर, जिला तरनतारन, पंजाब)
- गुरलाल सिंह उर्फ लाला (गोविंदवाल जेल में बंद)
- शुफा उर्फ शुफी (नागरिकता – तंजानिया, दिल्ली में रह रही थी)
[ad_2]
चंडीगढ पुलिस ने ISI से जुड़ा नशा तस्कर गिरोह पकड़ा: एक विदेशी महिला सहित 4 गिरफ्तार, देसी कट्टा, हेरोइन सहित नकदी बरामद – Chandigarh News