in

चंडीगढ कितने में हुई डील UP पुलिस करेगी खुलासा: इंस्पेक्टर सहित 5 का लेगी प्रोडक्शन वारंट, क्राइम ब्रांच का एक दिन का रिमांड आज खत्म – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ कितने में हुई डील UP पुलिस करेगी खुलासा:  इंस्पेक्टर सहित 5 का लेगी प्रोडक्शन वारंट, क्राइम ब्रांच का एक दिन का रिमांड आज खत्म – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गिरफ्तार इंस्पेक्टर सहित दोनों पुलिसकर्मी।

#

चंडीगढ क्राइम ब्रांच हेड कॉन्स्टेबल सतीश और सीनियर कॉन्स्टेबल समुंदर को शनिवार प्रोडक्शन वारंट पर लाकर एक दिन के रिमांड पर लेकर गई थी जो आज खत्म हो रहा है वहीं दूसरी और यूपी पुलिस भी शनिवार से ही चंडीगढ में डेरा डाले हुए है और आज इंस्पेक्टर जसमिंदर स

.

यूपी पुलिस खोलेगी राज

चंडीगढ पुलिस स्टेशन 39 में एफआईआर जरूर दर्ज की गई है मगर इस केस की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है मगर अभी तक इसका बात खुलासा नही हुआ कि इंस्पेक्टर जसमिंदर सतीश और समुंदर से आरोपियों की कितने में डील हुई थी जिसके बाद इन्होंने उनकी मदद की यूपी पुलिस शनिवार को ही पहुंच गई थी आरोपियों को बुड़ैल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए लेकिन उससे पहले ही चंडीगढ क्राइम ब्रांच ले गई। आज रविवार को यूपी पुलिस आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी जिसके उम्मीद जताई जा रही है कि उनके पुलिस रिमांड पर आरोपियों और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल गिरफ्तार किए गए पुलिस वालों से कितने में डील हुई थी।

#

ऐसे दिखाई डीसीसी ने गिरफ्तारी

डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी)ने पुलिस स्टेशन 39 में एफआईआर नंबर 45, आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत केस दर्ज करवाया। उसमें डीसीसी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल संदीप, अमित और जतिंदर गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर-56 ए/बी रोड स्थित खुले मैदान से 2 आरोपी रॉकी (निवासी गांव लिसाढ़, जिला शामली, यूपी) और गौरव (निवासी गांव आरिफपुर, जिला बागपत, यूपी) को गिरफ्तार किया। डीसीसी ने बताया कि गौरव के पास से एक देसी कट्टा और रॉकी के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

छोड़े गए 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

#

डीसीसी ने जो 2 आरोपी रॉकी और गौरव को गिरफ्तार किया था, वे 2 नहीं, कुल 4 थे, जिनमें से 2 को छोड़ दिया गया। इन आरोपियों के पीछे यूपी पुलिस भी लगी हुई थी। यूपी पुलिस को दो की गिरफ्तारी का पता चला, तो उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस के अफसर से संपर्क किया और बताया कि ये आरोपी कुल 4 थे। चारों आरोपियों ने यूपी से एक एटीएम से करोड़ों का कैश वैन लूटकर फरार हुए थे। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर ऑफिसर रात को ही डीसीसी पहुंचे और इंस्पेक्टर जसमिंदर हेड कॉन्स्टेबल सतीश और सीनियर कॉन्स्टेबल समुंदर को सस्पेंड कर दिया और अगले दिन केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

[ad_2]
चंडीगढ कितने में हुई डील UP पुलिस करेगी खुलासा: इंस्पेक्टर सहित 5 का लेगी प्रोडक्शन वारंट, क्राइम ब्रांच का एक दिन का रिमांड आज खत्म – Chandigarh News

IMD Weather Forecast: दिल्ली में एक बार फिर बढ़ने जा रही गर्मी, जानें मौसम का हाल – India TV Hindi Politics & News

IMD Weather Forecast: दिल्ली में एक बार फिर बढ़ने जा रही गर्मी, जानें मौसम का हाल – India TV Hindi Politics & News

हरियाणा शिक्षा बोर्ड: 4 साल के मुकाबले सबसे कम 599 नकल के मामले दर्ज, अध्यक्ष बोले-HTET को लेकर होगी जल्द बैठक Latest Haryana News

हरियाणा शिक्षा बोर्ड: 4 साल के मुकाबले सबसे कम 599 नकल के मामले दर्ज, अध्यक्ष बोले-HTET को लेकर होगी जल्द बैठक Latest Haryana News