in

चंडीगढ़ NCB ने पकड़ा हरियाणा का इनामी तस्कर: अफीम तस्करी के मामले में था फरार; पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कर रहा था काम – Punjab News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ NCB ने पकड़ा हरियाणा का इनामी तस्कर:  अफीम तस्करी के मामले में था फरार; पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कर रहा था काम – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जगसीर सिंह उर्फ काला उर्फ बाज एनसीबी ने दस साल पुराने नशा तस्करी केस में किया गिरफ्तार। नौ साल से पीओ चल रहा था।

चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हरियाणा के सिरसा के जगसीर सिंह उर्फ काला उर्फ बाज को गिरफ्तार किया है। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वह 36.150 किलोग्राम अफीम के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।

.

हालांकि, आरोपी ने अब एक सिंगर के रूप में अपनी पहचान बना ली थी और पंजाबी सिंगरों के साथ नजर भी आ चुका है। वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गायक के तौर पर काफी लोकप्रिय हो चुका था।

2016 में पीओ घोषित हुआ था

NCB ने उसे 2016 में ‘भगोड़ा घोषित किया था। जगसीर सिंह लगभग एक दशक से अपनी पहचान और ठिकाना बदल-बदल कर गिरफ्तारी से बचता रहा। मई 2025 में NCB ने प्रमुख अखबारों में उसका विवरण प्रकाशित किया और उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाली जानकारी देने पर ₹50 हजार का इनाम घोषित किया।

बडे़ खुलासे होने की उम्मीद

इसके बाद, पुख्ता सूचना के आधार पर NCB टीम ने उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया। अधिकारियों का कहना है कि यह एक बड़ी कामयाबी है और आगे की पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। अब एनसीबी पता लगाने में लगी है कि आखिर इस कारोबार में और कितने लोग लगे है।

सिरसा के तस्कर जसबीर काला पर 50 हजार का इनाम:चंडीगढ़ NCB की कार्रवाई, 2015 के अफीम तस्करी केस में फरार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) चंडीगढ़ जोनल यूनिट ने हरियाणा के एक नशा तस्कर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। तस्कर वर्ष 2015 में दर्ज नशा तस्करी के एक मामले में अदालत से फरार चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
चंडीगढ़ NCB ने पकड़ा हरियाणा का इनामी तस्कर: अफीम तस्करी के मामले में था फरार; पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कर रहा था काम – Punjab News

घाना में हेलिकॉप्टर क्रैश, 8 लोगों की मौत:  मरने वालों में रक्षा और पर्यावरण मंत्री शामिल, हादसे की वजह साफ नहीं Today World News

घाना में हेलिकॉप्टर क्रैश, 8 लोगों की मौत: मरने वालों में रक्षा और पर्यावरण मंत्री शामिल, हादसे की वजह साफ नहीं Today World News

Fort Stewart lockdown: Active shooter in Army base in Georgia, casualty reported Today World News

Fort Stewart lockdown: Active shooter in Army base in Georgia, casualty reported Today World News