in

चंडीगढ़ GMCH में अचानक पहुंचे होम सेक्रेटरी: अस्पताल में सुधार के दिए निर्देश, मरीजों से की बातचीत, सबसे पहले पहुंचे इमरजेंसी विभाग – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ GMCH में अचानक पहुंचे होम सेक्रेटरी:  अस्पताल में सुधार के दिए निर्देश, मरीजों से की बातचीत, सबसे पहले पहुंचे इमरजेंसी विभाग – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अस्पताल में अचानक पहुंचे होम सेक्रेटरी मनदीप बराड़।

चंडीगढ़। शनिवार को सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में अचानक होम सेक्रेटरी-कम-सेक्रेटरी हेल्थ मनदीप सिंह बराड़ पहुंचे। उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से बातचीत की।

.

सबसे पहले पहुंचे इमरजेंसी विभाग

मनदीप सिंह बराड़ ने अपने दौरे की शुरुआत इमरजेंसी और ट्रॉमा सेक्शन से की। इसके बाद उन्होंने ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) और एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर का भी जायजा लिया। उन्होंने डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की सेवाओं की जानकारी ली।दौरे के दौरान कई मरीजों और उनके परिजनों ने लंबा इंतजार और इलाज में देरी की शिकायतें रखीं। इस पर बराड़ ने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।इमरजेंसी विभाग में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को पंजीकरण काउंटरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को जल्दी सुविधा मिल सके।

होम सेक्रेटरी मरीजों से बात करते हुए।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए सुझाव

होम सेक्रेटरी ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने विभागों के बीच बेहतर तालमेल, इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम को मजबूत करने और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की नियमित देखरेख पर जोर दिया।उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई बनाए रखने और मरीजों से संवेदनशील व्यवहार अपनाने के निर्देश भी दिए।

जल्द होंगे सुधार के कदम

इस मौके पर डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. सुमन सिंह और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम ने होम सेक्रेटरी के निर्देशों को नोट किया और आश्वासन दिया कि सभी जरूरी कदम जल्द उठाए जाएंगे, ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

[ad_2]
चंडीगढ़ GMCH में अचानक पहुंचे होम सेक्रेटरी: अस्पताल में सुधार के दिए निर्देश, मरीजों से की बातचीत, सबसे पहले पहुंचे इमरजेंसी विभाग – Chandigarh News

सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, रिटायरमेंट फंड मैनेज करना अब हुआ आसान Business News & Hub

सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, रिटायरमेंट फंड मैनेज करना अब हुआ आसान Business News & Hub

Final Call, Efficacy, Ricardo, Connecting Dots and Rosaline please Today Sports News

Final Call, Efficacy, Ricardo, Connecting Dots and Rosaline please Today Sports News