in

चंडीगढ़ CLTA खिलाड़ियों की फीस अभी नहीं होगी कम: खेल विभाग ने मैदान-10 पर संभाला पूरा नियंत्रण, 17 कोच नियुक्त – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ CLTA खिलाड़ियों की फीस अभी नहीं होगी कम:  खेल विभाग ने मैदान-10 पर संभाला पूरा नियंत्रण, 17 कोच नियुक्त – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ सेक्टर-10 लॉन टेनिस मैदान। (फाइल)

चंडीगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन (सी.एल.टी.ए.) से सेक्टर-10 स्थित लॉन टेनिस मैदान का नियंत्रण खेल विभाग ने अपने अधीन ले लिया है। विभाग ने मैदान का पूरा कार्यभार संभालते ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग व्यवस्था और फीस संरचना पर चर्चा शुरू कर दी है।

.

खेल विभाग की 10 नवंबर को एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों की फीस कम करने पर फैसला लिया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल खिलाड़ियों से पुरानी फीस के आधार पर ही शुल्क लिया जा रहा है। अगर बैठक में फीस कम करने का निर्णय होता है, तो खिलाड़ियों की फीस एडजस्ट कर दी जाएगी। यानी, टेनिस ट्रेनी खिलाड़ियों को फीस में राहत के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा।

खेल विभाग ने मैदान-10 में फिलहाल 17 कोच नियुक्त किए हैं, जो खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। इनमें कुछ कोच विभाग द्वारा लगाए गए हैं, जबकि कुछ कोच पहले से सी.एल.टी.ए. में प्रशिक्षण दे रहे थे और कोचिंग प्रमाणपत्र धारक हैं।

मैदान की देखभाल और संचालन के लिए 27 कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है, जिनमें माली, स्वीपर, चौकीदार और अन्य स्टाफ शामिल हैं।

जल्द बनेगी ‘लॉन टेनिस अकादमी’

खेल विभाग अब शहर में लॉन टेनिस को बढ़ावा देने के लिए विशेष अकादमी शुरू करने की योजना बना रहा है। अधिकारियों के अनुसार, जिस तरह से शहर में फुटबॉल, क्रिकेट और हॉकी की अकादमियां चलाई जा रही हैं, उसी तरह अब लॉन टेनिस अकादमी की भी घोषणा की जाएगी।

सी.एल.टी.ए.-10 में बने आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करते हुए विभाग इस अकादमी के तहत खिलाड़ियों का चयन ट्रायल बेसिस पर करेगा। चयनित खिलाड़ियों को विभाग की ओर से विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ CLTA खिलाड़ियों की फीस अभी नहीं होगी कम: खेल विभाग ने मैदान-10 पर संभाला पूरा नियंत्रण, 17 कोच नियुक्त – Chandigarh News

रोहतक: नागरिक अस्पताल में दो से आठ नवंबर तक चलेगा सफाई अभियान  Latest Haryana News

रोहतक: नागरिक अस्पताल में दो से आठ नवंबर तक चलेगा सफाई अभियान Latest Haryana News

केन विलियम्सन ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया:  टेस्ट-वनडे खेलते रहेंगे; बोले- पूरा फोकस टेस्ट क्रिकेट और परिवार पर रहेगा Today Sports News

केन विलियम्सन ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया: टेस्ट-वनडे खेलते रहेंगे; बोले- पूरा फोकस टेस्ट क्रिकेट और परिवार पर रहेगा Today Sports News