in

चंडीगढ़ CAT ने दी पोस्टल असिस्टेंट को राहत: भिवानी डिवीजन में तैनाती,पहले मिल चुकी थी अंतरिम राहत, 8 हफ्ते में ऑनलाइन पोर्टल सुधारने के आदेश – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ CAT ने दी पोस्टल असिस्टेंट को राहत:  भिवानी डिवीजन में तैनाती,पहले मिल चुकी थी अंतरिम राहत, 8 हफ्ते में ऑनलाइन पोर्टल सुधारने के आदेश – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

भिवानी में तैनात  पोस्टल असिस्टेंट के हक में सुनाया चंडीगढ कैट ने फैसला। 

केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT), चंडीगढ़ बेंच ने पोस्टल असिस्टेंट प्रदीप को राहत दी है। ट्रिब्यूनल ने उनके ट्रांसफर से जुड़े मामले में रिव्यू एप्लिकेशन मंजूर करते हुए भिवानी डिवीजन में उनकी तैनाती को लेकर यथास्थिति (Status Quo) बनाए रखने के आदेश दिए

.

CAT ने कहा कि जब तक तारीख सुधार की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक प्रदीप को वही संरक्षण मिलना चाहिए, जो उन्हें मूल याचिका के दौरान मिला था।

जानिए पूरा मामला क्या है

प्रदीप ने CAT में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि पोस्टल मैनुअल वॉल्यूम-4 के नियम-38 के तहत छत्तीसगढ़ सर्कल से हरियाणा सर्कल में ट्रांसफर के लिए उनके आवेदन की तारीख गलत दर्ज कर दी गई। आवेदन की सही तारीख 4 जनवरी 2022 थी, लेकिन ऑनलाइन पोर्टल में इसे 4 अप्रैल 2022 दिखाया गया, जिससे उन्हें नुकसान हुआ।

पहले मिल चुकी थी अंतरिम राहत

इस मामले में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने 24 मार्च 2025 को अंतरिम आदेश देते हुए कहा था कि प्रदीप की भिवानी डिवीजन में तैनाती में कोई बदलाव न किया जाए। बाद में 10 नवंबर 2025 को ट्रिब्यूनल ने मूल याचिका निपटाते हुए विभाग को 8 हफ्ते में ऑनलाइन पोर्टल में तारीख सुधारने का निर्देश दिया था।

रिव्यू एप्लिकेशन पर सुनवाई

प्रदीप ने रिव्यू एप्लिकेशन दायर कर मांग की कि जब तक विभाग तारीख सुधार की प्रक्रिया पूरी नहीं करता, तब तक उन्हें संरक्षण दिया जाए। सुनवाई के दौरान विभाग की ओर से भी यह स्वीकार किया गया कि ऑनलाइन पोर्टल में सुधार की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है और इसमें समय लगेगा।

[ad_2]
चंडीगढ़ CAT ने दी पोस्टल असिस्टेंट को राहत: भिवानी डिवीजन में तैनाती,पहले मिल चुकी थी अंतरिम राहत, 8 हफ्ते में ऑनलाइन पोर्टल सुधारने के आदेश – Chandigarh News

एन. रघुरामन का कॉलम:  सनस्क्रीन लगाने से पहले इसे समझिए Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: सनस्क्रीन लगाने से पहले इसे समझिए Politics & News

Rohtak News: रात 9 बजते ही कोहरे की चादर में लिपटा शहर  Latest Haryana News

Rohtak News: रात 9 बजते ही कोहरे की चादर में लिपटा शहर Latest Haryana News