in

चंडीगढ़ BBMB बिल्डिंग में बंब सूचना मिलते ही पंहुची पुलिस: इमारत की घेराबंदी, बंब स्क्वायड टीम ने ढूंढा बंब, बाद में कहा मार्क ड्रिल थी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ BBMB बिल्डिंग में बंब सूचना मिलते ही पंहुची पुलिस:  इमारत की घेराबंदी, बंब स्क्वायड टीम ने ढूंढा बंब, बाद में कहा मार्क ड्रिल थी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सेक्टर-19 स्थित BBMB बिल्डिंग में गुरुवार को बम की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम में अलर्ट जारी कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के सभी सीनियर अधिकारी, ऑपरेशन सेल की टीम और बम स्क्वायड तुरंत पहुंचा। डीएसपी ऑपरेशंस विकास श्योकंद की निगरानी

.

बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बम स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और काफी प्रयासों के बाद संदिग्ध वस्तु को ढूंढ निकाला। जांच में पता चला कि यह असली बम नहीं था, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए मॉक ड्रिल की जा रही थी, ताकि भविष्य में किसी खतरे की स्थिति से निपटा जा सके।

बिल्डिंग में पहुंची पुलिस।

डमी बम को ऑपरेशन सेल की ‘कवच’ एस्कॉर्ट और PCR गाड़ियों की मदद से रेत से भरे ट्रक में रखकर सेक्टर-26 की पुलिस लाइन के खुले मैदान में ले जाया गया और वहां उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय (डिफ्यूज) कर दिया गया।

इंस्पेक्टर जसपाल टीम समझाता हुआ।

इंस्पेक्टर जसपाल टीम समझाता हुआ।

मौके पर मौजूद रही ये टीमें

ऑपरेशन सेल की हिट टीम, PCR वाहन, GMSH-16 और पुलिस अस्पताल सेक्टर-26 से एम्बुलेंस, डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड, डायल-112 की टीम, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस की टीम, मोबाइल फोरेंसिक यूनिट, क्राइम ब्रांच और थाना-19 की लोकल पुलिस मौके पर तैनात रही।

बम स्क्वायड टीम जांच करती हुई।

बम स्क्वायड टीम जांच करती हुई।

[ad_2]
चंडीगढ़ BBMB बिल्डिंग में बंब सूचना मिलते ही पंहुची पुलिस: इमारत की घेराबंदी, बंब स्क्वायड टीम ने ढूंढा बंब, बाद में कहा मार्क ड्रिल थी – Chandigarh News

CRICKET | BCCI to host Asia Cup in September in UAE Today Sports News

CRICKET | BCCI to host Asia Cup in September in UAE Today Sports News

क्रिकेटर यश दयाल पर दूसरी बार रेप केस:  जयपुर में क्रिकेटर बनाने का झांसा देकर नाबालिग से रेप; गाजियाबाद की युवती ने भी आरोप लगाए थे – Jaipur News Today Sports News

क्रिकेटर यश दयाल पर दूसरी बार रेप केस: जयपुर में क्रिकेटर बनाने का झांसा देकर नाबालिग से रेप; गाजियाबाद की युवती ने भी आरोप लगाए थे – Jaipur News Today Sports News