in

चंडीगढ़ 52 लोगों से 29 लाख की ठगी: कनाडा और यूके का लेना था वीजा, द बर्ज ओवरसीज और वर्ल्ड विंग इमिग्रेशन पर FIR – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ 52 लोगों से 29 लाख की ठगी:  कनाडा और यूके का लेना था वीजा, द बर्ज ओवरसीज और वर्ल्ड विंग इमिग्रेशन पर FIR – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

विदेश भेजने के नाम पर 29 लाख की ठगी।

चंडीगढ़ में विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब 52 लोगों को कनाडा और यूके भेजने के नाम पर उनसे 29 लाख 16 हजार की ठगी कर ली गई। मामले में पुलिस स्टेशन 34 ने द बर्ज ओवरसीज और वर्ल्ड विंग इमिग्रेशन के खिलाफ एफआईआ

.

पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता विन्स, जो “हेवन इंटरनेशनल कंसल्टेंसी” में कार्यरत है, ने बताया कि उसने वीजा लगवाने के लिए कुल 52 फाइलें इन दोनों इमिग्रेशन कंपनियों को सौंपी थीं। इसमें 48 फाइलें कनाडा की, 3 लक्जमबर्ग की और 1 फाइल यूके की थी। कंपनियों को इसके लिए कुल 29 लाख 16 हजार रुपए का भुगतान भी कर दिया गया था।

लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद न तो किसी वीजा को लेकर कोई जानकारी दी गई और न ही कोई अपडेट कंपनी की ओर से भेजा गया। जब शिकायतकर्ता ने खुद जाकर जानकारी लेने की कोशिश की, तो हर बार यही जवाब मिलता रहा कि “वीजा आ जाएगा।” लेकिन समय बीतने पर न वीजा आया, न ही संतोषजनक जवाब। इसके बाद कंपनियों ने शिकायतकर्ता का फोन उठाना भी बंद कर दिया।

पुलिस ने विन्स की शिकायत पर सेक्टर-34 स्थित SCO नंबर 118-120 में “द बर्ज ओवरसीज” और “वर्ल्ड विंग इमिग्रेशन” के मालिक हरजीत सिंह और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 318(4) और इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव।

पूर्व डीजीपी ने कसा था शिकंजा

चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव द्वारा इमिग्रेशन कंपनियों, जो रजिस्टर्ड नहीं हैं और जो लोगों से पैसे तो ले रही थीं लेकिन उन्हें विदेश नहीं भेज रही थीं, ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए एक एसआईटी बनाई गई थी। जिसमें कई इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ एफआईआर की गई थी और काफी लोगों को उनके पैसे तक वापस दिलवाए गए थे। लेकिन उनके अचानक से चंडीगढ़ से ट्रांसफर के बाद इमिग्रेशन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

[ad_2]
चंडीगढ़ 52 लोगों से 29 लाख की ठगी: कनाडा और यूके का लेना था वीजा, द बर्ज ओवरसीज और वर्ल्ड विंग इमिग्रेशन पर FIR – Chandigarh News

बांग्लादेशी पेसर तस्कीन अहमद पर मारपीट का आरोप:  बोले- सारे आरोप झूठे और मनगढ़ंत; BCB ने कहा- दोषी साबित होने तक कार्रवाई नहीं Today Sports News

बांग्लादेशी पेसर तस्कीन अहमद पर मारपीट का आरोप: बोले- सारे आरोप झूठे और मनगढ़ंत; BCB ने कहा- दोषी साबित होने तक कार्रवाई नहीं Today Sports News

कितनी शराब पीने पर खराब हो जाता है दिमाग, कितने वक्त में होती है दिक्कत? Health Updates

कितनी शराब पीने पर खराब हो जाता है दिमाग, कितने वक्त में होती है दिक्कत? Health Updates