in

चंडीगढ़ 2030 तक बनेगा कार्बन फ्री शहर: सौर ऊर्जा से 1.86 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी; 3000 किलोवॉट सोलर प्लांट तैयार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ 2030 तक बनेगा कार्बन फ्री शहर:  सौर ऊर्जा से 1.86 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी; 3000 किलोवॉट सोलर प्लांट तैयार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

देश का पहला कार्बन फ्री शहर बनने की दिशा में चंडीगढ़।

देश का पहला कार्बन फ्री शहर बनने की दिशा में चंडीगढ़ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब तक 31 मार्च 2025 तक 270.26 मिलियन यूनिट (MU) सौर ऊर्जा के उत्पादन के जरिए यूटी प्रशासन ने 1 लाख 86 हजार 479 मीट्रिक टन (MT) कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी

.

चंडीगढ़ रिन्युएबल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी (CREST) के अधिकारियों के अनुसार, शहर में अब तक 10 हजार 988 स्थानों पर 89.689 मेगावॉट पी (MWp) रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित किए जा चुके हैं। इसके चलते 270.26 मिलियन यूनिट स्वच्छ ऊर्जा ग्रिड को प्रदान की गई है।

निजी भवनों पर भी दिसंबर 2025 तक 100% सोलर लक्ष्य

चंडीगढ़ के कुल 114 सरकारी स्कूलों में से 108 स्कूलों पर रूफटॉप सोलर पावर सिस्टम सफलतापूर्वक इंस्टॉल किए गए हैं। पिछले साल इन स्कूलों ने 6.1 मिलियन यूनिट सौर ऊर्जा का उपयोग किया, जबकि कुल उत्पादन 7.32 मिलियन यूनिट रहा, जिससे सौर ऊर्जा की अतिरिक्त बचत भी हुई।

केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने चंडीगढ़ को 2030 तक 34 “सोलर सिटीज” में शामिल किया है। इसी के तहत यूटी प्रशासन ने दिसंबर 2025 तक सभी निजी भवनों पर भी 100 प्रतिशत रूफटॉप सोलर सैचुरेशन का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा 2030 तक 224 मेगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य भी तय किया गया है।

उत्तरी भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट

1 जुलाई 2024 को सेक्टर-39 जल कार्यों में 2500 किलोवॉट पी क्षमता वाला उत्तरी भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट चालू किया गया। इसके बाद 3000 किलोवॉट पी क्षमता का एक और फ्लोटिंग सोलर प्लांट तैयार कर लिया गया है, जो जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।

“सोलर सिटी मिशन” के तहत चंडीगढ़ ने दिसंबर 2024 तक सभी सरकारी आवासीय भवनों और दफ्तरों पर 100 प्रतिशत रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया। कुल 6 हजार 627 सरकारी साइट्स पर 18.1 मेगावॉट पी क्षमता के सोलर पैनल लगे हैं, जिनसे हर साल करीब 23.5 मिलियन यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा। इससे बिजली खर्च में हर साल लगभग 12.69 करोड़ रुपए की बचत होगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ 2030 तक बनेगा कार्बन फ्री शहर: सौर ऊर्जा से 1.86 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी; 3000 किलोवॉट सोलर प्लांट तैयार – Chandigarh News

Bhiwani News: पंचायतों में आधी आबादी लिख रही सामाजिक बदलाव की गाथा Latest Haryana News

Bhiwani News: पंचायतों में आधी आबादी लिख रही सामाजिक बदलाव की गाथा Latest Haryana News

Bhiwani News: सीबीएलयू के दीक्षांत समारोह में 1,280 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री Latest Haryana News

Bhiwani News: सीबीएलयू के दीक्षांत समारोह में 1,280 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री Latest Haryana News