in

चंडीगढ़ हत्याकांड, लॉरेंस गैंग के 5 शूटर गिरफ्तार: दिल्ली में प्लानिंग करते हुए दबोचे गए; पंचकूला में भी पहलवान की हत्या कर चुके – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ हत्याकांड, लॉरेंस गैंग के 5 शूटर गिरफ्तार:  दिल्ली में प्लानिंग करते हुए दबोचे गए; पंचकूला में भी पहलवान की हत्या कर चुके – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए पांचों शूटर।

चंडीगढ़ सेक्टर 26 में इंद्रजीत सिंह पैरी की हत्या कर फरार हुए शूटरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ किया है। पुलिस ने बुधवार को दिल्ली से 5 शूटरों को काबू किया है। इनमें से 3 ने इंद्रजीत पैरी की हत्या की थी। इसके साथ ही इन्होंने पंचकूला में पह

.

एडिशनल सीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सराय काले खां और शांति वन इलाके से 5 शूटरों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार शूटर्स की पहचान अंकुश, पीयूष पिपलानी, कुंवर बीर, लवप्रीत और कपिल खत्री के तौर पर हुई है। इनके पास से 4 पिस्टल भी बरामद हुए हैं। ये सभी गैंगस्टर लॉरेंस के एसोसिएट हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई से जुड़े हुए थे। दिल्ली में ये फिर से किसी वारदात की प्लानिंग करने के लिए इकट्‌ठा हुए थे।

चंडीगढ़ के सेक्टर‑26 टिंबर मार्केट में सोमवार देर शाम (1 दिसंबर) कार सवार इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी।

घटना के बारे में जानकारी देते दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा।

सभी आरोपी हाई-प्रोफाइल हत्याओं से जुड़े पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पंजाब में हुई कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं से जुड़े हुए हैं, जिनमें चंडीगढ़ में इंदरजीत उर्फ पैरी हत्याकांड भी शामिल है। इन्होंने पैरी समेत पंजाब में 3 और हत्याएं की हैं। ये आरोपी हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। उनके कब्जे से 4 पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस कार्रवाई के बाद आरोपी अपना इलाका (टर्फ) खो चुके थे, जिसे दोबारा हासिल करने के लिए वे दिल्ली में इकट्ठा हुए थे। वे विदेश में बैठे हेंडलर्स से निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इंद्रप्रीत (लेफ्ट साइड) में लॉरेंस बिश्नोई (सफेद कुर्ते-पायजामे में) और गोल्डी बराड़ (सबसे दाएं) के साथ नजर आ रहा है। - फाइल फोटो

इंद्रप्रीत (लेफ्ट साइड) में लॉरेंस बिश्नोई (सफेद कुर्ते-पायजामे में) और गोल्डी बराड़ (सबसे दाएं) के साथ नजर आ रहा है। – फाइल फोटो

ऐसे हुई इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या…

  • लारेंस ने घर से बुलाया, गुर्गे ने गाड़ी में साथ बैठकर मारी गोलियां- इंद्रजीत सिंह पैरी की हत्या 2 दिसंबर को सेक्टर 26 की टिंबर मार्केट में कर दी गई थी। लारेंस बिश्नोई पर आरोप है कि उसने पैरी को धोखे से घर के बाहर बुलाया था। उसकी गाड़ी में ही साथ बैठे लारेंस के गुर्गे ने उसके पेट में गोलियां मारीं थीं और जाते समय भी उस पर फायरिंग की गई थी।
  • पंचकूला में मिली थी गाड़ी- इंद्रजीत पैरी की हत्या करने वाले शूटरों द्वारा लुधियाना नंबर की क्रेटा गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। जो बाद में पंचकूला में छोड़ दी गई थी। पुलिस की तरफ से अब गाड़ी मुहैया करवाने वाले, शूटरों को अपने पास ठहराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
  • इंद्रजीत पैर की हत्या बाद सामने आईं थीं कई ऑडियो– इंद्रजीत पैरी की हत्या के बाद सबसे पहले इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी लारेंस ग्रुप की तरफ से ली गई थी। बाद में लारेंस बिश्नोई और इंद्रजीत पैरी की आपस में हुई बातचीत की कॉल रिकार्डिंग सामने आई थी। इसके बाद गोलडी बराड़ और फिर हैरी बॉक्सर की वायस रिकार्डिंग सामने आई थी और वह एक दूसरे को कोसते हुए सुने गए थे।
हत्या के बाद जांच करती पुलिस।

हत्या के बाद जांच करती पुलिस।

लॉरेंस से पूछताछ की तैयारी में पुलिस पैरी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस ग्रुप ने पैरी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस को गद्दार भी कहा था। पैरी की हत्या क्यों की गई, इसे लेकर भी लॉरेंस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर खुलकर लिखा था।

इसी के चलते इस केस में लॉरेंस की भूमिका सामने आ रही है, जिसके चलते चंडीगढ़ पुलिस कानूनी राय भी ले रही है। लॉरेंस इस समय गुजरात की जेल में बंद है और उससे पैरी मर्डर केस में पूछताछ कैसे की जाए, इसे लेकर मंथन किया जा रहा है।

अब हैरी बॉक्सर के बारे में जानिए…

नौकरी की तैयारी की, जयपुर में बॉक्सिंग करता रहा हैरी बॉक्सर का असली नाम हरि चंद है। वह अलवर से अलग हुए कोटपूतली के गांव चतरपुरा आढी गेली का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 36 साल है। हैरी बॉक्सर ने 12वीं तक गांधी स्कूल बानसूर में पढ़ाई की है। उसने बानसूर कॉलेज से बीए किया है।

इसके अलावा राजस्थान पुलिस, आर्मी और एसएससी कॉम्पीटिशन एग्जाम दिए, लेकिन क्लियर नहीं कर पाया। इसके लिए उसने जयपुर और अलवर में रहकर भी तैयारी की थी। उसके पिता गिरधारी खेती करते हैं। हैरी बॉक्सर के 2 बच्चे हैं। बेटा नौवीं और बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती है। हैरी का छोटा भाई विक्की फाइनेंस का काम करता है।

पिता के पास 20 बीघा जमीन, नौकरी न मिली तो क्रिमिनल बना हैरी के गांव के लोगों के मुताबिक उसके पिता के पास करीब 20 बीघा जमीन है। अच्छी खेती होती है। हालांकि उनका परिवार सामान्य है। हैरी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगा था। करीब 4 से 5 साल तैयारी भी की। लेकिन, सरकारी नौकरी नहीं लग सकी। इसके बाद हैरी जयपुर में बॉक्सिंग की कोचिंग करने लगा।

गांव के लोगों के मुताबिक नौकरी न लग पाने के कारण वह क्राइम की दुनिया में चला गया। उस पर मुकदमे दर्ज होने लगे। इसके बाद 2022 में वह फरार हो गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। यह पता चला कि वह नेपाल के रास्ते विदेश भाग गया।

2 साल पहले परिवार को पता चला कि हैरी बॉक्सर अब बड़ा क्रिमिनल बन गया है। हालांकि जब उसका नाम लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ा तो परिवार वाले भी चौंक गए। अब वह खुलकर लॉरेंस के लिए काम कर रहा है।

——————

यह खबर भी पढ़ें…

चंडीगढ़ हत्याकांड, सुर्खियों में राजस्थान का हैरी बॉक्सर: USA से लॉरेंस गैंग चला रहा गैंगस्टर; बोला- गोल्डी बराड़ से चप्पल साफ करा मौत देंगे

चंडीगढ़ के स्टूडेंट लीडर इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या को लेकर गैंगस्टर आमने-सामने हैं। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने पैरी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इसके बदले में लॉरेंस के साथी रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने धमकी की वॉयस रिकॉर्डिंग जारी की। जिसमें गोल्डी ने सीधे लॉरेंस को मारने की धमकी दी। (पूरी खबर पढ़ें)

[ad_2]
चंडीगढ़ हत्याकांड, लॉरेंस गैंग के 5 शूटर गिरफ्तार: दिल्ली में प्लानिंग करते हुए दबोचे गए; पंचकूला में भी पहलवान की हत्या कर चुके – Chandigarh News

भारत ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब किया:  बांग्लादेशी नेता ने 7 भारतीय राज्यों को तोड़ने की धमकी दी थी Today World News

भारत ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब किया: बांग्लादेशी नेता ने 7 भारतीय राज्यों को तोड़ने की धमकी दी थी Today World News

Eternal’s Deepinder Goyal tops Hurun India’s 2025 self-made entrepreneurs list Business News & Hub

Eternal’s Deepinder Goyal tops Hurun India’s 2025 self-made entrepreneurs list Business News & Hub