[ad_1]
चंडीगढ़ सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हाेगा।
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। कार्यक्रम के दिन सुबह 6:30 बजे से लेकर समारोह खत्म होने तक परेड ग्राउंड के आसपास कई रास्तों पर ट्रैफिक रोका और डायवर्ट क
.
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
परेड ग्राउंड के आसपास—
उद्योग पथ (सेक्टर 16/17/22/23 से गुरदियाल सिंह पेट्रोल पंप तक)
पुराना जिला कोर्ट से शिवालिक होटल तक
लायंस लाइट प्वाइंट से परेड ग्राउंड तक
सेक्टर 22/23 लाइट प्वाइंट से सेक्टर 16/17-22/23 तक
सेक्टर 16/23 छोटे चौक से क्रिकेट स्टेडियम चौक तक इसके अलावा सेक्टर 22-ए मार्केट के सामने पार्किंग नहीं होगी।
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की।
यहां कर सकेंगे पार्किंग
सेक्टर 22-बी पार्किंग, सर्कस ग्राउंड (सेक्टर 17), नीलम सिनेमा पार्किंग (सेक्टर 17) और मल्टी-लेवल पार्किंग (सेक्टर 17) में गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी। आईएसबीटी सेक्टर-17 जाने वाली बसें हिमालय मार्ग से होकर जाएंगी।
सिर्फ बसों को इस समय होगी अनुमति
सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक आईएसबीटी सेक्टर-17 के आसपास का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, ताकि समारोह के बाद लोगों को निकलने में परेशानी न हो। इस दौरान सिर्फ बसों को ही आने-जाने की अनुमति होगी।
शाम 5 बजे तक रहेगा ड्राई डे
चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस वाले दिन शाम 5 बजे तक ‘ड्राई डे’ रहेगा। इसके तहत शहर के सभी शराब ठेके, बार, थोक गोदाम और अन्य एक्साइज से जुड़े दुकान या बिक्री केंद्र के लिए बंद रहेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, यह आदेश 14/15 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से लागू होगा और 15 अगस्त को शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा।
[ad_2]
चंडीगढ़ स्वतंत्रता दिवस पर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी: कई रास्तें डायवर्जन, घर से निकलने से पहले रूट देखकर ही निकलें, तभी बचेंगे जाम से – Chandigarh News