in

चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए एसी लग्जरी बस: हरियाणा रोडवेज ने शुरू की वॉल्वो सुविधा, बस में बढ़ी वेटिंग लिस्ट, 18 घंटे का सफर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए एसी लग्जरी बस:  हरियाणा रोडवेज ने शुरू की वॉल्वो सुविधा, बस में बढ़ी वेटिंग लिस्ट, 18 घंटे का सफर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ से एक और लग्जरी बस प्रयागराज कुंभ के लिए शुरू।

चंडीगढ़ से एक और बस गत दिनों प्रयागराज के लिए शुरू की गई है। यह लग्जरी बस चंडीगढ़ सेक्टर 17 बस स्टैंड से रवाना होकर लगभग 18 घंटे के सफर के बाद प्रयागराज महाकुंभ तक पहुंचाएगी। प्रयागराज से 15 किलोमीटर दूर चौंक तक उतारेंगी जहां से लोकल फ्री शटल श्रद्धा

.

इन बसों के चंडीगढ़ इंचार्ज विजेंदर सिंह का कहना था कि यह लग्जरी वॉल्वो बसें 51 सीटर हैं। बस का चलने का समय दोपहर में 2.20 पर है, जो कि अगले दिन सुबह 8 से 8.30 बजे तक प्रयागराज पहुंच जाती हैं। इसमें एसी के अलावा मिनरल वाटर की सुविधा हैं।

बस की टिकट 2800 रुपए प्रति व्यक्ति एक तरफ का किराया है। बस अगले दिन शाम 6 बजे वापसी के लिए चलती है। बस में खाना पीना यात्री का अपना है। बसें रोजाना इसी समय चलती हैं, जिसकी बुकिंग पहले से ऑनलाइन करवाई जा सकती है। अगर कोई बस स्टैंड पर इसकी बुकिंग करवाना चाहे तो वह आकर भी करवा सकता है।

बस के लिए अपनी रिजर्वेशन चेक करते प्रयागराज के श्रद्धालु।

बस के कंडक्टर मुकेश कुमार और ड्राइवर संजीव ने बस के बारे में विस्तार से बताया

उन्होंने बताया कि बस एसी होने के साथ साथ, सीट रिकलाइनर भी हैं। यानि की सीट को पीछे की ओर झुका कर आराम किया जा सकता है। इसके अलावा सामान रखने की भी भरपूर सुविधा है। बस में दो ड्राइवर रहते हैं, लंबे सफर पर ड्राइवर बदल-बदल कर बस को चलाते हैं जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।

बस का किराया दूसरी बसों से थोड़ा ज्यादा जरूर है, लेकिन आराम भी उतना ही ज्यादा है। बसें रोजाना इसी समय चलती हैं। और यदि कोई यात्री नहीं आता है तो उसके बदले जाने वाले यात्री पहले से ही इंतजार कर रहे होते हैं। पूछने पर पता चला कि जाने वाले श्रद्धालुओं की गिनती में कोई कमी नहीं आई है। यहां तक की बस के कंडक्टर भी स्नान का फायदा ले चुके हैं।

चंडीगढ सेक्टर 17 बस स्टैंड से जाएगी यही वॉल्वो बस प्रयागराज महाकुंभ।

चंडीगढ सेक्टर 17 बस स्टैंड से जाएगी यही वॉल्वो बस प्रयागराज महाकुंभ।

बस में जाने वाले श्रद्धालु ज्यादा, सीटें थीं कम

गुरुवार को 51 सीटें फुल थीं, फिर भी कुछ यात्री इंतजार में थे कि अगर कोई यात्री जिसकी पहले से बुकिंग हो, अगर वह न आ पाए तो वे लोग जा सकेंगे। उनमें एक सेक्टर 20 के रहने वाले पुश्पिंदर और वहीं के नारायण भी इसी ताक में थे।

[ad_2]
चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए एसी लग्जरी बस: हरियाणा रोडवेज ने शुरू की वॉल्वो सुविधा, बस में बढ़ी वेटिंग लिस्ट, 18 घंटे का सफर – Chandigarh News

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में आया खास मेहमान, पैपराजी के सामने दिखाया स्टाइल  – India TV Hindi Latest Entertainment News

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में आया खास मेहमान, पैपराजी के सामने दिखाया स्टाइल – India TV Hindi Latest Entertainment News

UPI नहीं चलेगा, लोग इस दिन नहीं कर पाएंगे लेनदेन – India TV Hindi Business News & Hub

UPI नहीं चलेगा, लोग इस दिन नहीं कर पाएंगे लेनदेन – India TV Hindi Business News & Hub