in

चंडीगढ़ से आईं नीली बत्ती लगी दो गाड़ियां, उतरी टीम, घुस गईं मेडिकल स्‍टोर में, मच गया पूरे कस्‍बे में हड़कंप Latest Haryana News

चंडीगढ़ से आईं नीली बत्ती लगी दो गाड़ियां, उतरी टीम, घुस गईं मेडिकल स्‍टोर में, मच गया पूरे कस्‍बे में हड़कंप Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी: बाढ़ड़ा कस्बे में चंडीगढ़ नंबरों की नीली बत्‍ती लगाकर आई दो गाड़ियों ने हड़कंप मचा दिया. यहां नीली बत्ती लगाकर आए 6 लोगों ने अपने आप को चंडीगढ़ से सीएम फ्लाइंग की टीम बताया और एक मेडिकल स्टोर को सील करने की धमकी दी. टीम द्वारा जिस तरह से कागजात देखे बिना ही दुकान को सील करने की धमकी दी गई और उसके हावभाव देखकर दुकानदार को शक हुआ. इसके बाद यहां मामला गरमा गया और टीम सदस्यों व दुकानदार के बीच काफी बहसबाजी हो हुई.

टीम सदस्यों ने लोकल पुलिस बुलाकर कार्रवाई करने का डर दिखाकर वहां से खिसकने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार उन्हें अंदर लेकर गया और कागजात दिखाने की बात कही. दुकानदार के हावी होने पर सभी लोग दोनों गाड़ियों में बैठकर वहां से निकल गए. दुकान पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया है और वहां लगे सीसीटीवी में भी घटना कैद हुई है. बाद में डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद ईआरवी टीम मौके पर पहुंची.

बता दें कि बाढ़ड़ा कस्बे के जुई रोड स्थित कम भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित दीप मेडिसिन प्वाइंट पर यह घटना देखने को मिली. दुकान संचालक प्रदीप ने बताया कि उसकी दुकान पर अचानक से दो गाड़ियां आकर रूकीं, जिनमें 4 पुरूष व दो महिलाएं सवार थीं. इन्‍होंने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे व एक गाड़ी पर नीली बत्ती लगी हुई थी. एक महिला पुलिस जैसी खाकी वर्दी में थी तो एक महिला पूरी पुलिस वर्दी में थी.

उन्होंने आते ही अपने आप को सीएम फ्लाइंग से बताया और दुकान को सील करने की धमकी दी. दुकानदार ने बताया कि बाद में वे पुलिस बुलाने की बात बोलकर गाड़ियों की तरफ जाने लगे, लेकिन वह उन्हें वापस लेकर आया. उसने बताया कि दो बार वे गाड़ियों की ओर चले गए थे, लेकिन उन्हें वहां से लाया गया और बाद में तीसरी बार वे गाड़ियों में बैठकर भागने में कामयाब हो गए व नीली बत्ती को भी उतार लिया था.

दुकानदार ने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद ईआरवी की टीम मौके पर पहुंची. दुकानदार ने कहा कि अब वे बाढ़ड़ा पुलिस थाना में लिखित शिकायत देकर भी उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे.

Tags: Charkhi Dadri, Charkhi dadri news

[ad_2]

Source link

China opposes any country allowing Dalai Lama to visit: Foreign Ministry Today World News

China opposes any country allowing Dalai Lama to visit: Foreign Ministry Today World News

इजराइल ने गाजा में उतारे टैंक; ड्रोन से किए घातक हमले – India TV Hindi Today World News

इजराइल ने गाजा में उतारे टैंक; ड्रोन से किए घातक हमले – India TV Hindi Today World News