in

चंडीगढ़ सुखना लेक में युवती ने लगाई छलांग: पुलिस व लोगों ने निकाला बाहर, सेक्टर 16 अस्पताल में चल रहा उपचार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ सुखना लेक में युवती ने लगाई छलांग:  पुलिस व लोगों ने निकाला बाहर, सेक्टर 16 अस्पताल में चल रहा उपचार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सुखना लेक में युवती ने लगाई छलांग।

चंडीगढ़ सुखना लेक में एक युवती ने छलांग लगा दी जिसे छलांग लगाते हुए आसपास घूम रहे लोगों ने देख लिया और तुरंत पुलिस चौकी में सूचना दी। पुलिस और लोगों ने मिलकर युवती को सुखना लेक से बाहर निकाला। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सेक्टर 16 अस्पताल में एडमिट करवा

.

अस्पताल में पहुंचे परिजन

डॉक्टरों के मुताबिक युवती की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन अभी वह पूछताछ करने की हालत में नहीं है। जैसे ही युवती बिल्कुल ठीक होगी, पुलिस द्वारा उसका स्टेटमेंट लिया जाएगा कि सुखना लेक में कूदने के पीछे क्या कारण था। युवती का स्टेटमेंट लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने युवती के परिजनों से भी पूछताछ की है, लेकिन किसी को कुछ भी नहीं पता है।

बता दें कि इससे पहले भी सुखना लेक पर सुसाइड हो चुके हैं। लोग सैर कर रहे होते हैं और अचानक से युवती या फिर पुरुष सुखना लेक में कूद जाते हैं। कई की तो पुलिस ने समय रहते जान भी बचाई है, लेकिन कुछ जान गंवा भी चुके हैं। जिसके चलते पुलिस भी सुखना लेक के आसपास गश्त करती रहती है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

[ad_2]
चंडीगढ़ सुखना लेक में युवती ने लगाई छलांग: पुलिस व लोगों ने निकाला बाहर, सेक्टर 16 अस्पताल में चल रहा उपचार – Chandigarh News

न्यूजीलैंड की टेस्ट इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत:  जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराया; डेवोन कॉन्वे प्लेयर ऑफ द मैच बने Today Sports News

न्यूजीलैंड की टेस्ट इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत: जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराया; डेवोन कॉन्वे प्लेयर ऑफ द मैच बने Today Sports News

इंडिया-ए विमेंस टीम 73 रन पर ऑलआउट:  9 प्लेयर्स डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सकीं; ऑस्ट्रेलिया-ए 114 रन से जीती Today Sports News

इंडिया-ए विमेंस टीम 73 रन पर ऑलआउट: 9 प्लेयर्स डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सकीं; ऑस्ट्रेलिया-ए 114 रन से जीती Today Sports News