[ad_1]
चंडीगढ़ में सुखना लेक पर एक युवक ने रील बनाने के लिए खतरनाक स्टंट किया। इसी दौरान युवक करीब 20 फुट नीचे पानी में जा गिरा। इस दौरान उसका सिर लेक के किनारे लगाए गए पत्थरों से भी टकरा गया, जिससे वह घायल होकर पानी में ही बेहोश हो गया।
.
वहां मौजूद टूरिस्ट ने तुरंत उसे बाहर निकाल लिया। इस स्टंटबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें बॉलीवुड सॉन्ग “ये क्या हुआ, कैसे हुआ” भी बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है, जिससे मामला और चर्चा में आ गया है।
सबसे हैरानी की बात ये है कि जहां यह घटना हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है। पुलिस की नियमित गश्त भी होती है। इसके बावजूद ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है।
स्टंट करता हुआ युवक पत्थरों पर गिरता हुआ लेक में गिर गया।
यहां जानिए स्टंट वाली वीडियो में क्या-क्या दिखाई दे रहा…
सुखना लेक पर लगी है टूरिस्ट की भीड़ वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सुखना लेक पर शनिवार को दिन में टूरिस्ट की काफी भीड़ दिख रही है। कुछ लोग लेक के किनारे बनी सड़क पर टहल रहे हैं तो कुछ पानी में बोटिंग कर रहे हैं। कुछ टूरिस्ट लेक के किनारे बनाई गई बाउंड्रीवाल पर बैठे हैं। सभी टूरिस्ट मस्ती करते नजर आ रहे हैं। युवक ने किया स्टंट, दोस्त बना रहे वीडियो इसी दौरान सफेद रंग की पैंट और काले रंग की कमीज पहने एक युवक स्टंट करने लगता है। उसके दोस्त इस स्टंटबाजी का वीडियो बना रहे हैं। युवक सुखना लेक के किनारे कई बार स्टंटबाजी करता है। इस दौरान वहां मौजूद टूरिस्ट भी उसकी स्टंटबाजी देखने लगते हैं और वीडियो भी बनाते हैं।
स्टंट करते हुए पैर फिसला, पानी में गिरा वीडियो में दिख रहा है कि युवक सुखना लेक की बाउंड्रीवाल पर भी स्टंट करने लगता है। वह काफी पीछे से दौड़ता हुआ आता है और बाउंड्रीवाल पर पैर रखकर छलांग लगाता है। मगर, दूसरी बाउंड्रीवाल पर उसका पैर नहीं टिकता और वह सीधे पत्थरों से टकराता हुआ पानी में जाकर गिरता है।
पत्थर से टकराया सिर, बेहोश हुआ स्टंट कर रहे युवक का सिर गिरते वक्त पत्थर से टकरा गया। इससे वह बेहोश गया और सीधे पानी में जा गिरा। वहां मौजूद टूरिस्ट दौड़कर उसे पास पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला। होश में लाने के लिए उसे पानी पिलाया। तब तक उसके साथी भी उसके पास पहुंच गए, जो होश में आने पर युवक को अपने साथ ले गए।

स्टंट के लिए छलांग लगाता युवक।
स्टंटबाजी करते हैं युवक, नहीं रोकती पुलिस सुखना लेक पर रोजाना सैकड़ों लोग घूमने आते हैं। इनमें से ही कुछ युवा रील बनाने के चक्कर में इस तरह की स्टंटबाजी करते दिखते हैं। सुखना लेक के पास ही पुलिस चौकी भी है, लेकिन फिर भी पुलिस इस तरह की स्टंटबाजी कर खुद की और दूसरी की जिंदगी को खतरे में डालने वालों पर कार्रवाई नहीं करती।
डीएसपी बोले- पुलिस करेगी सख्ती डीएसपी उदयपाल ने बताया कि ऐसे शरारती तत्वों पर पुलिस भी नजर रखती है, लेकिन कई बार भीड़ ज्यादा हो जाती है। पता नहीं लगता कि कौन क्या कर रहा है, आगे से और सख्ती की जाएगी। उनका कहना है कि रील बनाने के चक्कर में स्टंटबाजी खुले में नहीं करनी चाहिए। इससे खुद की जान तो जोखिम में डलती ही है, साथ ही दूसरों को भी नुकसान पहुंच सकता है।
[ad_2]
चंडीगढ़ सुखना लेक पर युवक का खतरनाक स्टंट, VIDEO: रील बनाने के चक्कर में 20 फुट नीचे गिरा, सिर पत्थरों से टकराया; टूरिस्ट ने बचाई जान – Chandigarh News