in

चंडीगढ़ सुखना लेक पर मिला 10 फुट का अजगर: वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, पेड़ पर चढ़ा था पक्षी खाने के लिए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ सुखना लेक पर मिला 10 फुट का अजगर:  वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, पेड़ पर चढ़ा था पक्षी खाने के लिए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ सुखना लेक पर सोमवार को 10 फुट का अजगर दिखाई देने से वहां पर घूम रहे लोग डर गए और इधर-उधर भागने लगे, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। कंट्रोल द्वारा इसे लेकर वन विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद कुछ देर में वहां पर वन वि

#

.

सोमवार सुबह के समय सुखना लेक पर रोजाना की तरह लोग सैर कर रहे थे कि रेगुलेटरी एंड के पास के पेड़ पर एक अजगर चढ़ा हुआ था। जैसे ही उस पर सैर कर रहे व्यक्ति की नजर पड़ी तो वह घबरा गया और उसके मुंह से चिल्लाने की आवाज निकली, जिसे सुन आस-पास के लोग जो वहीं पर घूम रहे थे, वह भी डर गए। इतनी देर में चिल्लाने की आवाज सुन सुखना लेक पर चौकी में तैनात मुलाजिम भी वहां पर पहुंच गए और सबसे पहले उन्होंने लोगों को वहां से दूर हटाया। उसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी।

वन विभाग की टीम ने किया अजगर को रेस्क्यू।

रेस्क्यू टीम पेड़ के चारों तरफ खड़ी हो गई और टीम के सदस्य एक बड़े डंडे के साथ अजगर को पेड़ से नीचे उतारने की कोशिश करने लगे, लेकिन अजगर और पेड़ की ऊपर की ओर चला जाता। काफी देर तक ऐसा ही चलता रहा, लेकिन काफी मशक्कत के बाद जाकर रेस्क्यू टीम ने अजगर को काबू कर लिया।

वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक अजगर को पेड़ पर कोई जानवर दिखाई दिया था, जिसे खाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया।

[ad_2]
चंडीगढ़ सुखना लेक पर मिला 10 फुट का अजगर: वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, पेड़ पर चढ़ा था पक्षी खाने के लिए – Chandigarh News

हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल! भारतीय वायुसेना का अगला ‘ब्रह्मास्त्र’ जो दुश्मन को 5500 किमी दूर से Today Tech News

हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल! भारतीय वायुसेना का अगला ‘ब्रह्मास्त्र’ जो दुश्मन को 5500 किमी दूर से Today Tech News

Post Office पर मिलेगी UPI Facility, Cash का झंझट हुआ ख़त्म | Paisa Live Business News & Hub

Post Office पर मिलेगी UPI Facility, Cash का झंझट हुआ ख़त्म | Paisa Live Business News & Hub