चंडीगढ़: सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में CBI की विशेष अदालत में पेश हुई कल्याणी, 22 फरवरी की मिली अगली तारीख


कल्याणी का फाइल फोटो।

कल्याणी का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील और राष्ट्रीय निशानेबाज सिप्पी सिद्धू की हत्या में आरोपी कल्याणी सिंह गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुई। अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान कल्याणी को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे। सुनवाई के दौरान कल्याणी के वकील सरतेज सिंह नरुला ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख की मांग की, जिस पर अदालत ने अगली तारीख 22 फरवरी दी है।

कल्याणी के वकील ने कहा कि मामले में निचली अदालत ने उनकी उस मांग को मंजूर कर लिया था, जिसमें अनट्रेस रिपोर्ट और सीआरपीसी 173 के तहत दायर रिपोर्ट को मर्ज करने की मांग की गई थी, हालांकि उन रिपोर्ट्स से जुड़े दस्तावेज बचाव पक्ष को नहीं दिए गए। उनका कहना है कि वह अब हाईकोर्ट जाएंगे। क्योंकि अभी तक उन्हें इस केस की प्राथमिक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। इससे पहले यह केस सीबीआई की निचली अदालत में चल रहा था।

बीते हफ्ते मामला ट्रांसफर होकर विशेष अदालत में आ गया था। सीबीआई की विशेष अदालत में गुरुवार को इस मामले की पहली सुनवाई हुई। बता दें कि सिप्पी सिद्धू की साल 2015 में सेक्टर-27 के पार्क में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले की जांच पहले पुलिस कर रही थी।

बाद में यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने हत्या के छह साल बाद 15 जून 2022 को मुख्य आरोपी कल्याणी सिंह को गिरफ्तार किया था। कल्याणी सिंह को सितंबर 2022 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।

.


What do you think?

Jaipur: कोटपूतली में बनेंगी चार सड़कें, BJP सांसद राज्यवर्धन के प्रयास से PM सड़क योजना के तहत मिली स्वीकृति

Punjab: श्रीलंका से घूमकर अडाणी के पोर्ट से पंजाब पहुंचेगा कोयला, RSR रूट से ढुलाई पर गरमाई सियासत