in

चंडीगढ़-लुधियाना नेशनल हाईवे जाम: फतेहगढ़ साहिब में शख्स की हत्या पर बवाल, परिजन आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े – Khanna News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़-लुधियाना नेशनल हाईवे जाम:  फतेहगढ़ साहिब में शख्स की हत्या पर बवाल, परिजन आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े – Khanna News Chandigarh News Updates

[ad_1]

व्यक्ति की हत्या पर लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे पर बैठे परिजन व लोग और मृतक अमनदीप की फाइल फोटो।

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में बुधवार सुबह व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी पड़ोसी है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया है। परिजनों ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए। शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया है।

.

प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया है कि पुलिस ने अगर कार्रवाई नहीं की तो चंडीगढ़-लुधियाना हाईवे को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा जाएगा। उनका कहना है कि मामला कोई भी हो, अगर किसी की हत्या हो जाती है तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

इससे पहले दोपहर को भी 2 घंटे के लिए परिजनों ने पूरी तरह से हाईवे बंद कर दिया था। तब पुलिस से बातचीत के लिए वह सिर्फ एक लाइन से हटे थे। लेकिन अब इसे भी बंद कर दिया है। देर रात तक पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने में जुटे रहे। ट्रैफिक को गांवों से निकाला जा रहा है।

मृतक अमनदीप (42) के परिजनों का कहना है कि दिवाली की रात (21 अक्टूबर) पड़ोस वरिंदर सिंह विक्की के गली देने पर विवाद शुरू हुआ। इसको लेकर पुलिस को फोन किया। लेकिन कोई नहीं आया। सुबह अमनदीप कुत्ता घुमाने निकला तो पड़ोसी ने सिर पर लोह की रॉड से हमला कर दिया।

हाईवे बंद करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

युवक की पत्नी ने बताया पूरा मामला…

  • पड़ोसी ने घर आकर दी गालियां: मृतक की पत्नी करमजीत कौर ने बताया कि दिवाली की रात पड़ोसी का लड़का उनके घर आकर उनके पति को गालियां देने लगा था। झगड़ा रोकने के लिए पति ने घर के दरवाजे बंद कर लिए थे।
  • कुत्ता घुमाने गए थे, तभी किया हमला: करमजीत ने बताया कि सुबह जब पति कुत्ता घुमाने गए तो पड़ोसी ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में अमनदीप सिंह को सिविल अस्पताल खमाणों पहुंचाया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
  • पुलिस रात को आती तो जान बच जाती: उन्होंने रात को ही पुलिस को बुलाया था, लेकिन कोई नहीं आया। अगर पुलिस रात में आती तो उसके पति की जान बच जाती।
अमनदीप की पत्नी ने बताया कि कॉल करने के बाद पुलिस नहीं आई।

अमनदीप की पत्नी ने बताया कि कॉल करने के बाद पुलिस नहीं आई।

कार्रवाई नहीं हुई तो हाईवे कर दिया जाम हत्या से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने बुधवार को लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि यदि पुलिस ने रात में ही शिकायत पर कार्रवाई की होती, तो अमनदीप सिंह की जान बच सकती थी।

2 बच्चों का पिता था अमनदीप अमनदीप सिंह माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह परिवार में कमाने वाला अकेला था। दिहाड़ी मजदूरी करता था। परिवार में उसकी पत्नी और 2 छोटे बच्चे हैं।

अमनदीप के परिजन विलाप करते हुए।

अमनदीप के परिजन विलाप करते हुए।

हत्या का पर्चा दर्ज, आरोपी फरार इस मामले में खमाणों थाने के सब इंस्पेक्टर रूपिंदर सिंह का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]
चंडीगढ़-लुधियाना नेशनल हाईवे जाम: फतेहगढ़ साहिब में शख्स की हत्या पर बवाल, परिजन आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े – Khanna News

लीवर की बीमारियों से मिली निजात! पतंजलि का दावा- योग-आयुर्वेद से कई लोगों को मिली नई जिंदगी Health Updates

लीवर की बीमारियों से मिली निजात! पतंजलि का दावा- योग-आयुर्वेद से कई लोगों को मिली नई जिंदगी Health Updates

क्या अकिल की बॉडी पर सिरिंज के निशान थे? पूर्व DGP के बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया, SIT जांच कहां तक पहुंची? Haryana News & Updates

क्या अकिल की बॉडी पर सिरिंज के निशान थे? पूर्व DGP के बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया, SIT जांच कहां तक पहुंची? Haryana News & Updates