in

चंडीगढ़ रोज गार्डन में दीक्षा की हत्या नहीं हुई थी: खुद गले पर मारा चाकू, टॉयलेट में मिली थी लाश; पुलिस ने बनाई क्लोजर रिपोर्ट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ रोज गार्डन में दीक्षा की हत्या नहीं हुई थी:  खुद गले पर मारा चाकू, टॉयलेट में मिली थी लाश; पुलिस ने बनाई क्लोजर रिपोर्ट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ रोज गार्डन केस में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट बनाई।

रोज गार्डन के लेडीज बाथरूम में 29 नवंबर को 30 साल की महिला दीक्षा ठाकुर का खून से सना शव मिला था। गला रेता गया था, इसलिए लग रहा था कि यह मर्डर है। शुरुआत में जांच भी इसी एंगल से हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मर्डर का केस भी दर्ज किया था। लेकिन अब

.

इसमें कहा कि यह मर्डर नहीं था, सुसाइड था। पुलिस यह रिपोर्ट सब्मिट करनी है। दीक्षा ने खुद ही अगले गले पर चाकू से वार किया था।

एसएसपी कंवरदीप कौर ने पुष्टि की कि यह मर्डर नहीं सुसाइड था। पुलिस इसकी रिपोर्ट देने जा रही है। बता दें कि सहारनपुर की दीक्षा की शादी आईटी इंजीनियर रित्विक से हुई थी। उनका करीब पौने पांच साल का बेटा भी है। दंपती में घरेलू विवाद के चलते करीब 6 महीने पहले दीक्षा चंडीगढ़ आ गई थी और फेज-11 मोहाली में पीजी रह रही थी। वह मानसिक रूप से बीमार भी थी। मौत वाले दिन बाथरूम में एक छोटा चाकू, दीक्षा का फॉर्म और कुछ दवाइयां थीं। ये दवाइयां मानसिक रूप से बीमार मरीज को दी जाती हैं।

रोज गार्डन में दीक्षा का मिला था शव।

क्लोजर रिपोर्ट में क्या है…

  • अधिक खून बहने से हुई दीक्षा की मौत: इस पूरे घटनाक्रम पर एसएसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार दीक्षा की मौत का कारण ज्यादा खून बहना रहा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों को देखते हुए क्लोजर रिपोर्ट तैयार करने का फैसला लिया है। किसी का कोई फाउल प्ले नहीं लग रहा।
  • डिप्रेशन हो सकता कारणः सब के मन में सवाल था कि दीक्षा ने सुसाइड करना था तो अपने घर या कहीं ओर भी कर सकती थी। लेकिन मनोचिकित्सक का कहना है कि डिप्रेशन के मरीज के मन में ऐसे विचार बार-बार आते हैं। यही कारण है कि उन्हें अकेला नहीं छोड़ते। ऐसे मरीज सुसाइड के लिए सुकून वाली जगह का चयन करते हैं, जहां उनसे कोई बात न करे। इसलिए दीक्षा पार्क में गई और वहां टॉयलेट में सुसाइड कर लिया।

सीसीटीवी फुटेज, मौके से मिला सामान बने आधार

  • शव के पास मिला था चाकूः दीक्षा के शव के पास आधा फोल्ड किया खून लगा एक छोटा नुकीला चाकू मिला था। सुसाइड करने के लिए इसी चाकू से दीक्षा ने गले पर वार किया।
  • पर्स में डिप्रेशन की दवाएंः शव के पास खाली टिफिन बॉक्स और पर्स में डिप्रेशन की दवाएं मिली थीं। जांच में पता चला कि उसका पिछले कुछ महीनों से पंचकूला के अस्पताल में इलाज चल रहा था।
  • अकेले रोज गार्डन आईः सीसीटीवी फुटेज में दीक्षा अकेली ही ऑटो से रोज गार्डन में अंदर जाते दिखी। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित उसके ऑफिस से जब निकली थी, तब भी अकेली थी। रोज गार्डन में टॉयलेट के बिल्कुल 50 मीटर की दूरी पर मटका चौक पड़ता है, जहां ट्रैफिक पुलिस खड़े थे। इसके अलावा टॉयलेट के पास बेंच पर केयर टेकर बैठा था। किसी ने भी यहां से किसी को भागते हुए नहीं देखा।
  • दिवाली के समय का लिखा नोटः पर्स से दिवाली के समय का लिखा एक नोट भी मिला, जो मां लक्ष्मी के बारे में लिखा हुआ था। दीक्षा के ससुर ने बताया था कि पति से अलग होने के बाद दीक्षा ज्योतिष विद्या की स्टडी कर रही थी।
  • ऑफिस से तबीयत खराब बताकर निकलीः 29 नवंबर को दीक्षा को सहारनपुर स्थित ससुराल में जाना था। वहां पर उसके ससुर जोकि दीक्षा के स्कूल समय में उसके शिक्षक और प्रिंसिपल भी रहे चुके थे, ने अपने बेटे रित्विक और दीक्षा में चल रहे विवाद को लेकर दोनों की बातचीत करवानी थी। मकसद था कि दोनों साथ रहें। लेकिन उसी दिन दीक्षा अपने ऑफिस से यह कहकर निकली कि उसकी तबीयत खराब है।
  • मोबाइल से कुछ संदेहजनक नहीं मिलाः इसके बाद रोज गार्डन के टॉयलेट में गई और अपनी गर्दन पर चाकू मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने उसके मोबाइल का रिकाॅर्ड खंगाला था, जिसमें कुछ भी संदेहजनक नहीं था।
रोज गार्डन के इसी टॉयलेट में दीक्षा की लाश मिली थी।

रोज गार्डन के इसी टॉयलेट में दीक्षा की लाश मिली थी।

मजिस्ट्रेट तय करेंगे कि जांच आगे चलानी है या नहीं

घटना के दिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया। जांच की तो पाया कि यह मर्डर नहीं सुसाइड था। ऐसे मामलों में पहले सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई होती थी और अब बीएनएस 193 के तहत होती है।

घटना को लेकर जो पुलिस ने जांच की, सबूत जुटाए, फुटेज जुटाई, घरवालों के बयान दर्ज किए उन सब को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाता है। मजिस्ट्रेट पूरी फाइल पढ़कर ही निर्णय लेते हैं कि इसमें इंवेस्टिगेशन की जरूरत है या ट्रायल चलना चाहिए। यह फिर मामले को खत्म करना है।

………………

चंडीगढ़ रोजगार्डन में मृत मिली महिला का पति इंजीनियर:4 साल का बेटा, CCTV में अकेले दिखी; ससुर रोते बोला-दंपती का पैचअप कराने वाले थे

चंडीगढ़ स्थित रोज गार्डन के लेडीज बाथरूम में महिला दीक्षा ठाकुर (30) की लाश मिलने के मामले में पुलिस जांच में कई खुलासे हुए हैं। दीक्षा का पति IT इंजीनियर है। उनका 3 साल का बेटा भी है लेकिन एक साल से दीक्षा अपने पति से अलग रह रही थी। पुलिस को उसके डिप्रेशन की दवा लेने का भी पता चला है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…

[ad_2]
चंडीगढ़ रोज गार्डन में दीक्षा की हत्या नहीं हुई थी: खुद गले पर मारा चाकू, टॉयलेट में मिली थी लाश; पुलिस ने बनाई क्लोजर रिपोर्ट – Chandigarh News

Year Ender 2025: इस साल 120,000 से ज्यादा लोगों की गई नौकरी, किन कंपनियों में हुई छंटनी? Business News & Hub

Year Ender 2025: इस साल 120,000 से ज्यादा लोगों की गई नौकरी, किन कंपनियों में हुई छंटनी? Business News & Hub

WhatsApp कॉल पर बात करना पड़ सकता है भारी! एक सेटिंग न बदली तो आपकी लोकेशन हो सकती है ट्रैक Today Tech News

WhatsApp कॉल पर बात करना पड़ सकता है भारी! एक सेटिंग न बदली तो आपकी लोकेशन हो सकती है ट्रैक Today Tech News