in

चंडीगढ़ रोज गार्डन, मिले महिला के शव का आज पोस्टमॉर्टम: CCTV में अकेली आती दिखी महिला, लेडीज बाथरूम में गला काटा गया, चाकू वहीं पड़ा मिला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ रोज गार्डन, मिले महिला के शव का आज पोस्टमॉर्टम:  CCTV में अकेली आती दिखी महिला, लेडीज बाथरूम में गला काटा गया, चाकू वहीं पड़ा मिला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ स्थित रोज गार्डन के लेडीज बाथरूम में महिला दीक्षा की दिनदहाड़े हत्या मामले में आज सेक्टर 16 अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। अभी तक पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला जिस समय रोज गार्डन में आई थी, वह अकेली थी। रोज गार्डन के अंदर सीस

.

सबसे पहले बाथरूम गई दूसरी महिला ने यह लाश देखी। उसने तुरंत नजदीक खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद कंट्रोल रूम में फोन कर अफसरों को बताया गया।

पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के जरिए सबूत जुटाने के बाद लेडीज बाथरूम को सील कर दिया है। जिस वक्त हत्या हुई, वहां की महिला कर्मचारी भी अपने घर हरियाणा गई हुई थीं।

महिला की लाश के पास एक पर्स भी मिला, जिसके जरिए पुलिस ने उसकी पहचान की। वहां से एक मोबाइल भी बरामद हुआ, जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है कि कत्ल से पहले वह किन लोगों के संपर्क में थी।

मृतक दीक्षा।

सिलसिलेवार तरीके से जानें पूरा मामला…

  • बाथरूम गई थी घूमने आई महिला, बाथरूम में लाश देखी: पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक टूरिस्ट महिला सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन में पार्क में बने बाथरूम में गई थी। जहां पर उसने एक महिला को बेसुध पड़े देखा। महिला के शरीर से खून निकल रहा था। घटना स्थल पर मौजूद महिला बुरी तरह से घबरा गई और डरकर चिल्लाने लगी। इसके बाद वह दौड़कर बाहर आई और रोते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पूरी बात बताई।
  • शरीर से निकल रहा था खूनः महिला ने कहा कि बाथरूम में महिला की लाश पड़ी है। उसके शरीर से खून निकल रहा है। पास में ही चाकू भी पड़ा है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंचे। इसके बाद कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बाथरूम के आसपास के इलाके को सील कर दिया।
  • मोबाइल-चाकू के फिंगर प्रिंट से खुलेगा राज: पुलिस अधिकारियों ने मौके की जांच की तो वहां चाकू भी मिला। फॉरेंसिक टीम के जरिए उसमें लगे फिंगर प्रिंट इकट्‌ठा किए गए। इसके अलावा लाश के पास से एक मोबाइल भी मिला। पुलिस ने अनुमान जताया कि यह महिला का ही होगा। महिला किसके संपर्क में थी। रोजगार्डन आने से पहले उसकी किसके साथ बात हुई थी। वह लगातार किसके टच में रहती थी, इन सभी बातों के लिए पुलिस मोबाइल की जांच करा रही है।
  • पुलिस ने बाथरूम को ताला लगाया: पुलिस ने लेडीज बाथरूम को लेकर भी जांच की तो पता चला कि यहां पर सलमा नाम की महिला की ड्यूटी लगी थी। मगर, शनिवार को उसकी रिश्तेदारी में किसी की डेथ हो गई थी। जिसके बाद वह हरियाणा में कैथल जिले के पुंडरी में चली गई। हालांकि पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने बाथरूम को ताला लगवा दिया है। घटनास्थल से लौट गई। महिला के शव को सेक्टर 16 के मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। उसके रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

[ad_2]
चंडीगढ़ रोज गार्डन, मिले महिला के शव का आज पोस्टमॉर्टम: CCTV में अकेली आती दिखी महिला, लेडीज बाथरूम में गला काटा गया, चाकू वहीं पड़ा मिला – Chandigarh News

Haryana Crime: साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद, पकड़े गए तीन तस्कर, इन तीन जिलों में होनी थी सप्लाई  Latest Haryana News

Haryana Crime: साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद, पकड़े गए तीन तस्कर, इन तीन जिलों में होनी थी सप्लाई Latest Haryana News

Hisar News: गैर इरादतन हत्या की दोषी मां-बेटी को तीन साल की सजा  Latest Haryana News

Hisar News: गैर इरादतन हत्या की दोषी मां-बेटी को तीन साल की सजा Latest Haryana News