in

चंडीगढ़ रामदरबार गोलीबारी में 2 आरोपी पकड़े: देसी कट्टा-पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले; मोंटी से रंजिश में समदर्श की कार पर फायरिंग – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ रामदरबार गोलीबारी में 2 आरोपी पकड़े:  देसी कट्टा-पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले; मोंटी से रंजिश में समदर्श की कार पर फायरिंग – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

चंडीगढ़ के रामदरबार फेज-2 में हुई फायरिंग के मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

.

आरोपियों के खिलाफ थाना-31 में धारा 125, 324(4) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से एक आरोपी मोनू जैसवाल, साल 2022 में थाना-17 में दर्ज हत्या के मामले (एफआईआर नंबर 140) में नामजद रह चुका है।

शिकायत रामदरबार फेज-2 निवासी समदर्श कुमार ने दी थी, जो प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 20 जून की रात करीब 11:30 बजे वो दोस्तों को सेक्टर-32 मार्केट लेकर गए थे और 12:30 बजे घर लौटे। कार पार्क करने के करीब 10 मिनट बाद उनके पिता ने बताया कि बाहर तेज आवाज आई है। बाहर निकलकर देखा तो कार की ड्राइवर साइड की खिड़की टूटी हुई थी और पास में एक खाली कारतूस पड़ा था।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क को खंगाल रही है।

जीरी मंडी चौक से दबोचा

23 जून को पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल दो युवक मोटरसाइकिल (अस्थायी नंबर T0424PB3304C) से जीरी मंडी चौक के पास घूम रहे हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पवन (22), निवासी 3/2 स्मॉल फ्लैट, मलोया और मोनू जैसवाल (25), निवासी हल्लोमाजरा, दीप कॉम्प्लेक्स बताया।

देसी कट्टा व देसी पिस्टल हुई बरामद।

रंजिश में की फायरिंग

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोनू की मोंटी नामक व्यक्ति से निजी रंजिश थी, जो समदर्श उर्फ जोसेफ का दोस्त था। इसी वजह से 21 जून की रात उन्होंने समदर्श की कार पर फायरिंग की ताकि मोंटी को डराया जा सके। 24 जून को दोनों को आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया गया और अदालत से दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

बरामदगी

  • मोनू जैसवाल से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद
  • पवन से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद

[ad_2]
चंडीगढ़ रामदरबार गोलीबारी में 2 आरोपी पकड़े: देसी कट्टा-पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले; मोंटी से रंजिश में समदर्श की कार पर फायरिंग – Chandigarh News

मजेदार रहा दूसरा सेशन, एकदम से पलटा लीड्स टेस्ट; शार्दुल ने जगाई भारत की जीत की उम्मीद Today Sports News

मजेदार रहा दूसरा सेशन, एकदम से पलटा लीड्स टेस्ट; शार्दुल ने जगाई भारत की जीत की उम्मीद Today Sports News

Israel-Iran ceasefire is in effect, declares Trump, after rebuking both sides Today World News

Israel-Iran ceasefire is in effect, declares Trump, after rebuking both sides Today World News