in

चंडीगढ़-मोहाली में हनीट्रैप का नया खेल: महिला बोली- लड़के लड़कियां बनकर घूम रहे; गाड़ियां रोकते, फिर पैसे मांगते – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़-मोहाली में हनीट्रैप का नया खेल:  महिला बोली- लड़के लड़कियां बनकर घूम रहे; गाड़ियां रोकते, फिर पैसे मांगते – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

महिला ने वीडियो में दावा किया कि ये लड़का है, जो लड़की बना है ।

चंडीगढ़ और उसके साथ लगते मोहाली में हनीट्रैप का नया खेल चल रहा है। महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि कई युवक खुद को युवती बनाकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। महिला ने कहा अब मार्केट में आने स

.

लोगों के मुताबिक ये ग्रुप रात पौने 10 बजे के बाद एक्टिव होता है। मई महीने में ऐसा ही एक युवक पकड़ा गया था, जो लोगों का ठगता था।

सबसे ज्यादा मामले उन सड़कों पर आ रहे हैं, जहां पर पुलिस की आवाजाही कम होती है या सुनसान रहती हैं। मोहाली फर्नीचर मार्केट से मोहाली जाने वाली सड़क, फेज-1 में गायत्री शक्ति पीठ से फेज-6 बस स्टैंड, खरड़ से लेकर जीरकपुर तक जाने वाले एयरपोर्ट के कुछ एरिया, चंडीगढ़ के सेक्टर-48 से फेज-10 जाने वाली रोड, जीरकपुर के कुछ एरिया और खरड़ बस स्टैंड के पास ये ग्रुप एक्टिव है।

सड़क पर खड़े लोग। महिला ने वीडियो में बताया कि ये सभी लड़के हैं।

वीडियो में महिला ने क्या कहा… मोहाली के फेज-3बी2 और IV अस्पताल के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मार्केट में गई एक महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें वह कहती है कि अब मोहाली की मार्केट में आना भी मुश्किल हो गया है। यहां पर लड़के लड़कियां बनकर घूम रहे हैं।

मार्केटों में कोई फैमिली एंट्री नहीं कर सकती महिला ने आगे कहा कि मोहाली की मार्केटों में कोई फैमिली एंट्री नहीं कर सकती है। ऐसे वीडियो पहले भी बहुत सामने आए हैं, लेकिन मोहाली पुलिस ऐसे लोगों पर रोक लगाने में फेल है। मोहाली में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

बाइक न रोकने पर गलत इशारा किया मोहाली के फेस-4 में रहने वाले अतुल सोनी ने कहा कि मैं इंडस्ट्रियल एरिया में काम करता हूं। 3 दिन पहले मैं जब I‌V अस्पताल से फेस 5 की तरफ आ रहा था तो लड़के बने लड़कियों ने मेरी बाइक रोकने की कोशिश की। मैंने बाइक नहीं रोकी तो उन्होंने गलत इशारे करना शुरू कर दिए। अतुल ने कहा कि इस रोड पर गस्त बढ़ाई जाए।

लिफ्ट लेने के बहाने बनाते हैं शिकार आम तौर पर यह लड़के ग्रुप में रहते हैं। रात पौने 10 बजे के बाद यह एक्टिव होते हैं। लड़कियों की ड्रेस में तैयार होकर आते हैं। रोड के किनारे खड़े होते हैं। जैसे ही गाड़ी वाला आता है तो लिफ्ट का इशारा करते हैं। जैसे ही व्यक्ति गाड़ी रोकता है तो उसकी गाड़ी में सवार हो जाते हैं। उसके बाद यह तंग करते हैं। फिर पैसे मांगने लगते हैं। पैसे न देने पर उनसे उलझ जाते हैं।

मोहाली पुलिस द्वारा मई महीने में काबू एक युवक, जो ऐसे लोगों को ठगता था

मोहाली पुलिस द्वारा मई महीने में काबू एक युवक, जो ऐसे लोगों को ठगता था

मई महीने में एक युवक दबोचा था मई महीने में ऐसा भी मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया था, जो मोहाली के 3बी2 बाजार में लोगों को फंसा रहा था। लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे मांगता था।

पुलिस ने टीमे गठित की मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि वीडियो मेरे ध्यान में आया है। इस मामले में डीएसपी की टीम गठित की गई है। जो कि इन चीजों पर अंकुश लगाएगी

[ad_2]
चंडीगढ़-मोहाली में हनीट्रैप का नया खेल: महिला बोली- लड़के लड़कियां बनकर घूम रहे; गाड़ियां रोकते, फिर पैसे मांगते – Chandigarh News

Karnal News: सीजेएम ने लीगल सर्विस कमेटी का किया निरीक्षण Latest Haryana News

Karnal News: सीजेएम ने लीगल सर्विस कमेटी का किया निरीक्षण Latest Haryana News

Karnal News: वॉलीबॉल में करनाल की टीम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान Latest Haryana News

Karnal News: वॉलीबॉल में करनाल की टीम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान Latest Haryana News