in

चंडीगढ़ मेले में चोरी करने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार: फोटो खींच रही महिला का पर्स गायब किया, आरोपी मध्य प्रदेश की रहने वाली – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ मेले में चोरी करने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार:  फोटो खींच रही महिला का पर्स गायब किया, आरोपी मध्य प्रदेश की रहने वाली – Chandigarh News Chandigarh News Updates



चंडीगढ़ मेले में चोरी करने वाली 2 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मेले में फोटो खिंचवा रही एक महिला का पर्स चोरी किया था। अगले दिन फिर से मेले में चोरी करने पहुंच गई। आरोपियों की पहचान 30 साल की अर्चना और 20 साल की रिया के रूप में ह

.

दोनों मध्य प्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली है। मौलीजागरा थाना पुलिस ने मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मौलिजागरा निवासी पूजा ने बताया कि वह रविवार को क्राफ्ट मेला देखने आई थी। इस दौरान वह एक पत्थर के पास फोटो खिंचवाने लगी। इतने में उसका पर्स गायब हो गया। पर्स में 1500 रुपए और एक घड़ी थी।

पूजा को दो महिलाओं पर शक था, जो उसके पद घूम रही थी। पूजा ने घटना की सूचना मेले में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान सोमवार को दोनों आरोपी महिलाएं फिर से चोरी की फिराक में मेले में आ पहुंची। पूजा भी घर के पास मेला होने के चलते सोमवार को भी घूमने आई हुई थी।

शादियों में करती थी चोरी पूजा ने दोनों आरोपियों को पहचान लिया और मेले में मौजूद एएसआई रमेश ढांगी को जानकारी दी। उन्होंने तुरंत महिला पुलिसकर्मियों को साथ लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पर्स और घड़ी बरामद कर ली गई। मौलीजागरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम ने दोनों आरोपियों की हिस्ट्री खंगाली। जिसमें पता चला कि दोनों मध्य प्रदेश के राजगढ़ के एक गांव की हैं। जिस इलाके के लोग पहले भी कई बार शादी विवाह में चोरियां करने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन से फरार होने वाली थी।


चंडीगढ़ मेले में चोरी करने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार: फोटो खींच रही महिला का पर्स गायब किया, आरोपी मध्य प्रदेश की रहने वाली – Chandigarh News

दिसंबर 2024 होगा धमाकेदार, ओटीटी पर साउथ की ये 5 सुपरहिट फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक – India TV Hindi Latest Entertainment News

दिसंबर 2024 होगा धमाकेदार, ओटीटी पर साउथ की ये 5 सुपरहिट फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक – India TV Hindi Latest Entertainment News

इंडिगो ने महिंद्रा पर ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा किया:  इलेक्ट्रिक कार ‘BE 6E’ में ‘6E’ पर एयरलाइन को ऑब्जेक्शन, कंपनी बोली विवाद की गुंजाइश नहीं Today Tech News

इंडिगो ने महिंद्रा पर ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा किया: इलेक्ट्रिक कार ‘BE 6E’ में ‘6E’ पर एयरलाइन को ऑब्जेक्शन, कंपनी बोली विवाद की गुंजाइश नहीं Today Tech News