in

चंडीगढ़ मेयर पर भ्रष्टाचार के आरोप: BJP बोली- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें, मेयर चुनाव में वोट का अधिकार न दें – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ मेयर पर भ्रष्टाचार के आरोप:  BJP बोली- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें, मेयर चुनाव में वोट का अधिकार न दें – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार टीटा की फाइल फोटो।

चंडीगढ़ के मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। बीजेपी ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें कल यानि वीरवार को होने वाले मेयर चुनावों में वोटिंग से दूर रखा जाए।

.

बीजेपी के प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साझे मेयर कुलदीप कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप है और जो ऑडियो रिकॉर्डिंग और गूगल पे के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं उसके बाद हम प्रशासन से निवेदन करते हैं कि वह कुलदीप कुमार को कल मेयर चुनाव में वोट का अधिकार न दे और कुलदीप कुमार को भी चाहिए कि वह नैतिकता के आधार पर जो भी समय बचा है उसे इस्तीफा दें।

#

बीजेपी ने मेयर पर हुई कार्रवाई के बाद यह भी कहा कि जब से मेयर कुलदीप कुमार उर्फ टीटा ने यह पदभार संभाला है तब से विकास कार्य रुक गए हैं। इसलिए इस बद पर बने रहने का हक उनको नहीं है।जबकि इस सारे मामले पर आम आदमी पार्टी अभी चुप है और उनके प्रवक्ता का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।

[ad_2]
चंडीगढ़ मेयर पर भ्रष्टाचार के आरोप: BJP बोली- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें, मेयर चुनाव में वोट का अधिकार न दें – Chandigarh News

ICC रैंकिंग- तिलक वर्मा नंबर-2 T-20 बैटर:  सूर्या नंबर 4 और जायसवाल 9 पर; बॉलर्स में वरुण चक्रवर्ती 30वें से 5वें नंबर पर पहुंचे Today Sports News

ICC रैंकिंग- तिलक वर्मा नंबर-2 T-20 बैटर: सूर्या नंबर 4 और जायसवाल 9 पर; बॉलर्स में वरुण चक्रवर्ती 30वें से 5वें नंबर पर पहुंचे Today Sports News

पुराने iPhone पर नहीं चलेगा WhatsApp! जानिए कौन से मॉडल्स हैं शामिल Today Tech News

पुराने iPhone पर नहीं चलेगा WhatsApp! जानिए कौन से मॉडल्स हैं शामिल Today Tech News