{“_id”:”67946df5cd7ad710df07c98d”,”slug”:”nomination-for-chandigarh-mayor-election-today-aap-candidate-update-news-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन आज: आप के मेयर उम्मीदवार की घोषणा कुछ देर बाद, शाम 5 बजे तक होंगे नामांकन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़ नगर निगम – फोटो : फाइल
विस्तार
चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए आज नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन भरने का समय सुबह 11:00 से लेकर शाम 5:00 के बीच है। चंडीगढ़ में इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है।
Trending Videos
आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि उनके मेयर के उम्मीदवार दोपहर 1:30 बजे नगर निगम में नामांकन भरने के लिए पहुंचेंगे। इससे थोड़ी देर में उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। दोपहर 12 बजे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की एक जॉइंट मीटिंग रखी गई है। बैठक पंजाब भवन में होगी। इसके बाद ही आप अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी। कांग्रेस की तरफ से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर नामांकन भरे जाएंगे। वहीं, भाजपा के उम्मीदवार दोपहर दो बजे नामांकन भरने के लिए पहुंच सकते हैं।
भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। भाजपा से मेयर के पद पर उम्मीदवार पार्षद हरप्रीत कौर बबला होंगी। सीनियर डिप्टी मेयर पर विमला दुबे और डिप्टी मेयर के पद पर लखबीर सिंह होंगे। कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर के पद पर तरुणा मेहता उम्मीदवार होंगी। हालांकि आम आदमी पार्टी ने अब तक अपने मेयर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि वह नामांकन भरने के दौरान ही दोपहर 1:30 बजे उम्मीदवार की घोषणा करेंगे।
[ad_2]
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन आज: आप के मेयर उम्मीदवार की घोषणा कुछ देर बाद, शाम 5 बजे तक होंगे नामांकन